उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एएसपी अजय कुमार ने बताया ने 15 नवंबर को शिकायती पत्र में जानकारी दी गई कि 12 नवंबर को छिबरामऊ थाना क्षेत्र में अंतर्गत एक युवती का एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में घायल युवती की 14 नवंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक परिजन ने थाना में नामजद तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि लड़का उनकी बेटी को परेशान कर चुका है। जांच में थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक और हेड मौर्य की लापरवाही सामने आई है।
एसपी ने थानाध्यक्ष सहित तीन किया निलंबित
क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने अमित कुमार ।आनंद ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष सचिन कुमार, क्षेत्राधिकारी राजकुमार पटवा और हेड मुहर्रिर उद्देश्य सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के सीटीवी फुटेज को चेक किया गया है। जिसमें सफेद रंग की स्कॉर्पियो दिखाई पड़ रही है। जिससे एक्सीडेंट हुआ है। गाड़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।