scriptएसपी की बड़ी कार्रवाई: थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक सहित तीन को किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश | SP big action: SHO, SI suspended, departmental inquiry ordered | Patrika News
कन्नौज

एसपी की बड़ी कार्रवाई: थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक सहित तीन को किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

SP big action कन्नौज में सड़क दुर्घटना में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक परिजन की तरफ से पहले घायल और फिर मौत की खबर थाना में दी गई। लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई। एसपी ने थानाध्यक्ष सहित तीन को निलंबित कर दिया है।

कन्नौजNov 16, 2024 / 11:44 am

Narendra Awasthi

पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई
Uttar Pradesh Kannauj उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सड़क दुर्घटना में पैरामेडिकल की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल छात्रा के परिजन ने थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन शिकायती पत्र पर ध्यान नहीं दिया। मौत के बाद परिजन ने थाने में तहरीर देकर एक बार फिर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अनदेखा किया। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष, दरोगा सहित तीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

कानपुर: महिला ने अपने पति पर बेटी के अपहरण का दर्ज कराया मुकदमा, बोली- बेटी को लेकर चिंतित

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एएसपी अजय कुमार ने बताया ने 15 नवंबर को शिकायती पत्र में जानकारी दी गई कि 12 नवंबर को छिबरामऊ थाना क्षेत्र में अंतर्गत एक युवती का एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट में घायल युवती की 14 नवंबर को उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक परिजन ने थाना में नामजद तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि लड़का उनकी बेटी को परेशान कर चुका है। जांच में थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक और हेड मौर्य की लापरवाही सामने आई है।

एसपी ने थानाध्यक्ष सहित तीन किया निलंबित

क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने अमित कुमार ।आनंद ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष सचिन कुमार, क्षेत्राधिकारी राजकुमार पटवा और हेड मुहर्रिर उद्देश्य सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल के सीटीवी फुटेज को चेक किया गया है। जिसमें सफेद रंग की स्कॉर्पियो दिखाई पड़ रही है। जिससे एक्सीडेंट हुआ है। गाड़ी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Kannauj / एसपी की बड़ी कार्रवाई: थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक सहित तीन को किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो