Holiday: 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश, इस वजह से बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय
थाना क्षेत्र के माधव नगर निवासी 15 वर्षीय अनुराधा पुत्री धर्मेंद्र कठेरिया रविवार की शाम को मेला घूमने गई थी। इस दौरान हुआ झूला झूलने के लिए चली गई। अचानक अनुराधा के बाल झूले के रॉड में फंस गया। जिसके कारण अनुराधा दर्द के मारे चीखने-चिल्लाने लगी। मौके पर खड़े कर्मचारियों ने तत्काल झूले को रोका। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पिता धर्मेद्र ने बताया कि घटना के समय वह ड्यूटी पर था। उसी समय फोन आया कि अनुराधा के बाल झूले में फंस गए।
कानपुर से लखनऊ किया गया रिफर
धर्मेंद्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वह घर पहुंचे तो बेटी की हालत गंभीर मिली। जिसे गुरसहायगंज स्थित प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक कानपुर से भी अनुराधा को अच्छे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया। मां रेखा देवी ने तालग्राम थाना में तहरीर देखकर घटनाक्रम की जानकारी दी। तालग्राम पुलिस ने झूला मलिक करण कश्यप के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तालग्राम पुलिस ने बताया कि लड़की को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले की जांच कर रही है कि किस प्रकार घटना घटी है। फिलहाल अनुराधा की हालत गंभीर बनी हुई है।