उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी की सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जिलाधिकारी ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश पर पूर्व ब्लाक प्रमुख का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चंदन होटल को जब्त कर लिया गया है। जिसकी कीमत 11 करोड़ 63 लाख 22 हजार आंकी गई है। बीते शनिवार को उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। डुगडुगी पिटवा कर होटल के मुख्य गेट पर ताला डाल, जिला प्रशासन की मोहर लगा सील कर दिया गया है। इसके पहले होटल के सभी कमरों को भी ताला डालकर बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन मुनादी करवाई है कि यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। अब इस संपत्ति के साथ छेड़छाड़ या अनधिकृत प्रवेश करना दंडनीय अपराध है।
स्कूल भी जब्त किया गया
इसी मामले में नवाब सिंह यादव का भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव भी जेल में बंद है। जिसकी सम्पत्ति को भी जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने नीलू यादव के स्कूल को अपने कंट्रोल में ले लिया है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई गई है। इस विद्यालय का कंट्रोलर बीएसए को बनाया गया है। कुर्क की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी।