scriptकन्नौज दुष्कर्म कांड: सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाइयों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, होटल और स्कूल किया गया कुर्क | Kannauj: Gangster action against former SP block pramukh brothers, hotel, school seized | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज दुष्कर्म कांड: सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाइयों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, होटल और स्कूल किया गया कुर्क

Kannauj rape case UP gangster action against accused कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम के आदेश पर नवाब सिंह यादव के होटल को सील कर दिया गया। वहीं जेल में बंद नीलू यादव के स्कूल को भी प्रशासन ने अपने कंट्रोल में ले लिया है। ‌

कन्नौजDec 22, 2024 / 09:07 am

Narendra Awasthi

चंदन होटल को कुर्क करती कन्नौज पुलिस

चंदन होटल को कुर्क करती कन्नौज पुलिस

Kannauj rape case UP gangster action against accused कन्नौज में कॉलेज के अंदर दुष्कर्म की घटना के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए संपत्तियों को कुर्क की जा रही है। इसी क्रम में होटल और स्कूल को कुर्क किया गया है। जिसकी कीमत करीब 17 करोड़ रुपए आंकी गई है। सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख इस समय जेल में बंद है। इस मामले में नाबालिग किशोरी की बुआ और नवाब सिंह यादव का भाई भी जेल में है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए इन तीन ऐप डाउनलोड करें, वरना नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी की सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जिलाधिकारी ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेश पर पूर्व ब्लाक प्रमुख का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चंदन होटल को जब्त कर लिया गया है। जिसकी कीमत 11 करोड़ 63 लाख 22 हजार आंकी गई है। बीते शनिवार को उप जिलाधिकारी तिर्वा अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। डुगडुगी पिटवा कर होटल के मुख्य गेट पर ताला डाल, जिला प्रशासन की मोहर लगा सील कर दिया गया है। इसके पहले होटल के सभी कमरों को भी ताला डालकर बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन मुनादी करवाई है कि यूपी गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। अब इस संपत्ति के साथ छेड़छाड़ या अनधिकृत प्रवेश करना दंडनीय अपराध है।

स्कूल भी जब्त किया गया

इसी मामले में नवाब सिंह यादव का भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव भी जेल में बंद है। जिसकी सम्पत्ति को भी जब्त किया गया है। जिला प्रशासन ने नीलू यादव के स्कूल को अपने कंट्रोल में ले लिया है। जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई गई है। इस विद्यालय का कंट्रोलर बीएसए को बनाया गया है। कुर्क की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी।

Hindi News / Kannauj / कन्नौज दुष्कर्म कांड: सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाइयों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, होटल और स्कूल किया गया कुर्क

ट्रेंडिंग वीडियो