सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अभिव्यक्त की आजादी छीन ली है। इनके खिलाफ जो बोलता है। उन पर मुकदमा लिखकर जेल में डाल दिया जाता है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मरना तो एक ही बार है। आम चुनाव में डटकर मुकाबला करें।
मोहन भागवत का बयान राजनीति से प्रेरित
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खुदाई पर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब राजनीतिक से प्रेरित है। आरएसएस वाले मुख्यमंत्री को एक फोन कर दें। खुदाई और सर्वे सभी बंद हो जाएंगे। इस तरह के बयान राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे हैं। दोनों की विचारधारा एक है। खुदाई करते-करते बीजेपी वाले अपनी सरकार को देंगे। आवारा पशुओं को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार हटाने के बाद ही आवारा पशु है पाएंगे।
मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया
इस मौके पर मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा काफी अनावरण किया गया। जिस पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों ने उन्हें ही धरतीपुत्र कहा नाम दिया है। अपनी समाजवादी पार्टी इकलौती समाजवादी पार्टी है। जिसके नाम में ही समाजवाद है। जिसके प्रिंबल में समाजवाद है। वही हमारी पार्टी का नाम है।