scriptकरोड़ों डकारने वाला नरेंद्र सिंह सोलंकी हुआ गिरफ्तार, सोलंकी के कांड जानने के लिए पढ़े पूरी खबर.. | narendra singh solanki arrested | Patrika News
जोधपुर

करोड़ों डकारने वाला नरेंद्र सिंह सोलंकी हुआ गिरफ्तार, सोलंकी के कांड जानने के लिए पढ़े पूरी खबर..

डीए ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है…

जोधपुरNov 03, 2017 / 07:36 pm

Vikas Choudhary

narendra singh solanki arrested

narendra singh solanki arrested

जोधपुर .जेडीए में ठेकेदार संघ के अध्यक्ष ने खुद की फर्म का फर्जी डबल ए क्लास श्रेणी में पंजीयन करवा कर न सिर्फ चार लाख रुपए डकारे, बल्कि करोड़ों रुपए के ठेके लेकर जेडीए कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकार को ७६ लाख रुपए की हानि भी पहुंचाई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रकरण की जांच में गड़बडि़यों की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को ठेकेदार संघ के अध्यक्ष को राजसमंद से गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में जेडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया जाएगा

पुलिस अधीक्षक (एसीबी) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि प्रकरण में जेडीए ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी फर्म श्री दुर्गा कंस्ट्रक्शंस की ओर से राजसमंद जिले में कार्य करवाया जा रहा है। जिसके काम के सिलसिले में आरोपी नरेन्द्र सोलंकी भी राजसमंद में था। इसका पता लगने पर एसीबी की राजसमंद टीम ने शाम को उसे पकड़ लिया। जिसे लेकर देर रात तक एसीबी जोधपुर पहुंचेगी। उसे शनिवार को एसीबी मामलात के मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया जाएगा। इस संबंध में एसीबी को मिले परिवाद की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद तीन माह पूर्व एफआईआर दर्ज की गई थी।
जेडीए में ठेकेदार संघ के अध्यक्ष ने खुद की फर्म का फर्जी डबल ए क्लास श्रेणी में पंजीयन करवा कर न सिर्फ चार लाख रुपए डकारे, बल्कि करोड़ों रुपए के ठेके लेकर जेडीए कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकार को ७६ लाख रुपए की हानि भी पहुंचाई…इस सम्बंध में जेडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। उसे शनिवार को एसीबी मामलात के मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया जाएगा। इस संबंध में एसीबी को मिले परिवाद की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद तीन माह पूर्व एफआईआर दर्ज की गई थी गई थी।।

Hindi News / Jodhpur / करोड़ों डकारने वाला नरेंद्र सिंह सोलंकी हुआ गिरफ्तार, सोलंकी के कांड जानने के लिए पढ़े पूरी खबर..

ट्रेंडिंग वीडियो