Fact Check: ये नहीं है राजस्थान के वायरल वीडियो वाली लेडी टीचर, जिनका आपत्तिजनक CCTV फुटेज आया सामने
पकिस्तान निवासी गणपत सिंह सोढ़ा के बड़े भाई बिज़नेस करते हैं जो पहले से भारत में रह रहे हैं। उनकी बेटी 9 साल से जोधपुर में ही रह रही है। उसने अपनी पढ़ाई भी यहीं पर की थी।शादी में शामिल होने पाकिस्तान से आए लोग
सोढ़ा बताते हैं कि कई लोगों की वीजा की समस्या हुई। ऐसे में पाकिस्तान से थोड़े कम लोग आए। भारत आकर लोगों ने धूम-धाम से शादी की और खूब नाच-गाने हुए।
पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना
मीना बोलीं— पाकिस्तानी में इतनी आजादी नहीं
मीना ने बताया कि नई पीढ़ी को पाकिस्तान में रहना पसंद नहीं है। वहां के माहौल और यहां के माहौल में काफी फर्क है। वहां लड़कियों को बंद रखते हैं इतनी आजादी नहीं दी जाती।
राजपूती कल्चर के साथ हुई शादी
शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। शादी राजपूती कल्चर के साथ हुई है। दुल्हन भी घूंघट लिए राजपूती ड्रेस में नजर आ रही है। दूल्हा शेरवानी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा। जहां वरमाला के बाद फेरे हुए।