scriptमकान में चारे के बीच छिपा डोडा व गांजा जब्त | Patrika News
जोधपुर

मकान में चारे के बीच छिपा डोडा व गांजा जब्त

एक युवक गिरफ्तार, हाईवे व स्थानीय स्तर पर दूध के साथ करता था मादक पदार्थ की सप्लाई

जोधपुरJan 26, 2025 / 12:29 am

Vikas Choudhary

doda post siezed

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व जब्त मादक पदार्थ

जोधपुर.

जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम डीएसटी ने ओसियां थानान्तर्गत सिरमण्डी गांव के चापानियां की ढाणी स्थित मकान में चारे के बीच छिपाया 20 किलो डोडा पोस्त और 1.8 किलो गांजा जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह दूध की सप्लाई के दौरान हाईवे व स्थानीय स्तर पर लोगों को मादक पदार्थ भी बेचता था।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया कि चापानियां की ढाणी निवासी श्रवण गोदारा के मकान में मादक पदार्थ होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद डीएसटी प्रभारी एएसआइ अमानाराम के नेतृत्व में पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां पुश्तैनी मकान में चारे के बीच छिपाए प्लास्टिक के कुछ कट्टे नजर आए। जिन्हें बाहर निकालकर तलाशी ली गई तो 19.920 किलो डोडा पोस्त व 1.875 किलो गांजा मिला। थानाधिकारी सुरतानसिंह को मौके पर बुलाया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ जब्त किया गया। साथ ही चापानियां की ढाणी निवासी श्रवणराम पुत्र धीमाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में डीएसटी के चिमनाराम, भवानी चौधरी, पप्पूराम, गोपालराम, मदनलाल मीणा, चम्पालाल आदि शामिल थे।

दूध सप्लाई के साथ मादक पदार्थ भी बेचता

पुलिस का कहना है कि आरोपी आस-पास के क्षेत्र में दूध की सप्लाई करता है। ऐसे में वह मादक पदार्थ पैक करके भारतमाला हाईवे और स्थानीय स्तर पर बेचता था। आरोपी श्रवण के मकान के पास ही परिवार का सामलाती मकान है। जो उसके पिता व भाइयों के पास था। बंटवारे के बाद जमीन पर श्रवण के पिता धीमाराम का कब्जा था। इनमें चारे के साथ मादक पदार्थ छिपाकर रखता था।

Hindi News / Jodhpur / मकान में चारे के बीच छिपा डोडा व गांजा जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो