थानाधिकारी महेन्द्र दत्त ने बताया कि प्रकरण में फलोदीथानान्तर्गतबावड़ी निवासी लक्ष्मी (32) पुत्री मदनलाल भील को गिरफ्तार किया गया है। उसी ने मकान में रखे चाकू से शुक्रवार दोपहर राधा (80) पत्नी चतुर्भुज व्यास की चाकू से गला काटकर हत्या की थी। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रदीप, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल रेखा, कांस्टेबल सहीराम, महेन्द्र उज्ज्वल, हितेश कुमार, महेन्द्र चौधरी, भगवानाराम, गिर्राज सिंह, गंगाराम, चौखाराम और राकेश शामिल थे।
तीन दिन पहले काम से निकाला था, फिर रहने पर विवाद
आरोपी लक्ष्मी पिछले काफी समय से राधादेवी के मकान में घरेलू नौकरानी के साथ ही केयर टेकर थी। वह वहीं रहकर वृद्धा की सार संभाल भी करती थी। तीन दिन पहले वृद्धा ने उसे काम से निकाल दिया था। वह कपड़े लेकर अपनी मां के घर चली गई थी। इस बीच, वह शुक्रवार दोपहर कपड़े लेकर दुबारा वृद्धा के घर आई थी। वृद्धा का प्रोपर्टी व्यवसायी पुत्र चन्द्रप्रकाश के जोधपुर व पोती ऐश्वर्या के स्कूल जाने की वजह से वृद्धा घर पर अकेली थी। उसने वृद्धा से दुबारा काम पर रखने का आग्रह किया था, लेकिन वृद्धा ने इससे इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में लक्ष्मी रसोई से चाकू लेकर आई और वृद्धा के गले पर वार कर दिया। गला कटने से खून बह गया और मृत्यु हो गई।
घर से भागी, बस में बाप पहुंची थी
वारदात के बाद नौकरानी घर से भाग गई थी। वह फलोदी से बाहर निकलने के बाद बस से बाप क्षेत्र तक पहुंच गई थी। पुलिस को नौकरानी पर संदेह हुआ था। पीछा कर उसे बाप से पकड़ लिया गया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने वारदात स्वीकार कर ली।
व्यवसायी के घर रहना चाहती थी
पुलिस का कहना है कि मृतका की पुत्रवधू का निधन हो चुका है। व्यवसायी ने मां की सार संभाल व घरेलू काम के लिए लक्ष्मी को बतौर नौकरानी रखा था, लेकिन वृद्धा को नौकरानी की हरकतों पर संदेह हो गया था। वह घर छोड़ना नहीं चाहती थी।