– – 38 करोड़ की लागत से बनेगा – 2889 वर्गमीटर भूमि पर बनाया जाएगा – 7 हजार वर्गमीटर में बना हुआ है वर्तमान में – 2022 दिसम्बर तक 17463 वर्गमीटर निर्माण कार्य पूर्ण होगा
– 225 बसों से 11 से 17 हजार यात्री प्रतिदिन आते-जाते है बस स्टेण्ड पर —- प्लेटफॉर्म पर एक साथ खड़ी होंगी 21 बसें आधुनिक बस टर्मिनल के प्लेटफार्म पर एक साथ 21 बसें खड़ी हो सकेंगी। इससे यात्रियों को बसें अधिक मिलेगी, बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं यात्रियों की भी बस स्टेण्ड पर भीड़ कम होगी। वर्तमान में 9 बसें ही खड़ी हो पा रही है। इससे पूरी बसें खड़ी नहीं हो पाती, यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ता है व स्टेण्ड पर भीड़ भी अधिक हो जाती है।
————- यह सुविधाएं मिलेगी यात्रियों को – बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम भूतल पर बोर्डिंग, 21 बस एलाईटिंग वेज, 7 बुकिंग काउण्टर, 2 आरक्षण काउण्टर, बैंक, पोस्ट ऑफि स, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफि स, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट व 5 सीढिय़ों का निर्माण 4035 वर्गमीटर में किया जाएगा।
– खत्म होगी पार्र्किंग समस्या भूतल पर 123 चौपहिया और 226 दुपहिया वाहनों की जमीन तल पर पार्किंग व 75 ऑटो रिक्शा के लिए पार्किंग स्लॉट का निर्माण किया जाएगा। – रोडवेज कार्यालय पहली मंजिल पर
पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, 23 बिस्तरों वाला चालक शयन गृह, 72 बिस्तरों वाला पुरुष व 48 बिस्तर वाला महिला शयन गृह, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा 4231 वर्गमीटर पर बनाए जाएंगे।
– दुकानें, सुपर मार्केट भी दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेन्ट, प्ले जोन 4231 वर्गमीटर में बनाए जाएंगे। – होटल-रेस्टोरेंट, प्ले जोन तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंकिट हॉल, रेस्टोरेन्ट, क्लब एरिया आदि का निर्माण 4272 वर्गमीटर में किया जाएगा।
– आधुनिक बस टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह पूरा एयर कंडीशंड होगा व यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेगी। कुलदीप शर्मा, मुख्य प्रबंधक रोडवेज डिपो जोधपुर