scriptचरित्र सत्यापन कराने थाने आया, 17 साल पुराना वारंट निकला, गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

चरित्र सत्यापन कराने थाने आया, 17 साल पुराना वारंट निकला, गिरफ्तार

डांगियावास थाना पुलिस ने 17 साल से स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। वह चरित्र सत्यापन (पुलिस वेरिफिकेशन) कराने के लिए थाने आया था।

जोधपुरNov 18, 2024 / 04:30 pm

Kamlesh Sharma

जोधपुर। डांगियावास थाना पुलिस ने 17 साल से स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। वह चरित्र सत्यापन (पुलिस वेरिफिकेशन) कराने के लिए थाने आया था। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रशीदा गांव निवासी ओमाराम बिश्नोई (46) के खिलाफ 17 साल पहले स्थाई वारंट जारी किया गया था। वह भरतपुर जिले में पुलिस स्टेशन सेवर का वांछित था। वर्तमान में वह गैस एजेंसी में काम करता है।
एजेंसी संचालक ने पुलिस वैरिफिकेशन (चरित्र सत्यापन) कराकर लाने को कहा था। इसके लिए ओमाराम ने ई मित्र पर ऑनलाइन आवेदन किया था। जांच के लिए वो पुलिस स्टेशन डांगियावास पहुंचा। अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की गई तो उसके खिलाफ 17 साल पुराना भरतपुर जिले का स्थाई वारंट लंबित होने का पता लगा। पुलिस ने ओमाराम बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। सूचना पर भरतपुर पुलिस जोधपुर पहुंची और ओमाराम को पकड़ कर ले गई।
यह भी पढ़ें

घरेलू कलह ने उजाड़ा परिवार… मासूम बेटा-बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों की मौत

अपील : किराएदार, नौकरों का सत्यापन कराएं

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपने मकान, दुकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मचारी, किराएदार, वाहन चालक व नौकरों का पुलिस सत्यापन आवश्यक तौर पर करवाएं। ताकि किसी का आपराधिक रिकॉर्ड हो तो पता लग सके।

Hindi News / Jodhpur / चरित्र सत्यापन कराने थाने आया, 17 साल पुराना वारंट निकला, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो