scriptAnita Choudhary Murder Case: मुंबई में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को किसने दी पनाह? अब खुलेगा राज | Anita Choudhary Murder Case Jodhpur police took the main accused Gulamuddin to Mumbai | Patrika News
जोधपुर

Anita Choudhary Murder Case: मुंबई में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को किसने दी पनाह? अब खुलेगा राज

Jodhpur Murder Case: अनिता चौधरी की हत्या व शव के छह टुकड़े कर गाड़ने के मामले पकड़े गए मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी को मुंबई ले जाया गया है।

जोधपुरNov 17, 2024 / 02:45 pm

Anil Prajapat

Anita Choudhary Murder Case
जोधपुर। महिला ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड को करीब 3 हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन, अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। इसी बीच अनिता चौधरी की हत्या व शव के छह टुकड़े कर गाड़ने के मामले पकड़े गए मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी को मुंबई ले जाया गया है। एडीसीपी सुनील पंवार की अगुवाई में पुलिस टीम मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई।
गुलामुद्दीन को भारी सुरक्षा के बीच मुंबई ले जाया गया है। इस दौरान तीन गाड़ियों में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी भी साथ गए है। पुलिस अब यह पता लगाएगी कि जोधपुर से भागने के बाद मुख्य आरोपी मुंबई में कहां-कहां रुका था और किसने उसने पनाह दी थी। माना जा रहा है कि अनिता चौधरी हत्याकांड में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

बार-बार बयान बदल रहा मुख्य आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। इसी के चलते उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जा सकता है। उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आवेदन करने की पुष्टि की है। बता दें कि अनीता चौधरी की हत्या 28 अक्टूबर को हुई थी। लेकिन, 21 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। परिजन पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है।

पॉलीग्राफ टेस्ट पर सुनवाई कल

इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी की सात दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे सात दिन और रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए भी मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन किया। इस पर सोमवार को सुनवाई की जाएगी। लेकिन, इससे पहले आरोपी को शनिवार देर रात ही मुंबई ले जाया गया है, ताकि पुलिस कई अहम सबूत जुटा सकें और उसकी मदद करने वालों के बारे में भी जानकारी मिल सके।
 
यह भी पढ़ें

गुलामुद्दीन ने अनिता को पिलाया था नशीला शर्बत, फोटो-वीडियो से करने वाला था ब्लैकमेल, ये है खौफनाक रात की कहानी

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी की 28 अक्टूबर की अल-सुबह गंगाणा में गुलामुद्दीन के मकान में हत्या की गई थी। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन ने नींद की गोलियां खिलाकर अनिता को बेहोश किया था। फिर जेवर लूट लिए थे। इसके बाद उसने बेहोशी की हालत में ही अनिता के ललाट पर आंख के थोड़ा ऊपर हथोड़ा मारा था। यह वार इतना घातक था कि अनिता का ललाट फट गया था और अंदर हड्डियां तक टूट गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान हड्डियों के टूटने की पुष्टि हुई थी। संभवत: इसी से मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी गुलामुद्दीन मुंबई भाग गया था, जिसे जोधपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Jodhpur / Anita Choudhary Murder Case: मुंबई में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को किसने दी पनाह? अब खुलेगा राज

ट्रेंडिंग वीडियो