scriptगजेंद्र सिंह शेखावत बोले- इंदिरा गांधी स्वर्ग से आ जाएं तो भी धारा 370 दोबारा लागू नहीं होगी | Gajendra Singh Shekhawat said- if Indira Gandhi herself comes back, Article 370 will not be implemented again | Patrika News
जोधपुर

गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- इंदिरा गांधी स्वर्ग से आ जाएं तो भी धारा 370 दोबारा लागू नहीं होगी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौटकर वापस यदि आ जाएं तो भी अनुच्छेद 370 वापस देश में लागू नहीं होगा।

जोधपुरNov 17, 2024 / 09:02 pm

Suman Saurabh

Gajendra Singh Shekhawat said- if Indira Gandhi herself comes back from heaven, Article 370 will not be implemented again

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अनुच्छेद 370 को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 इस देश में अलगाव का बीज था, जड़ थी, देश के मस्तक पर एक काले टीके के समान था, जिसको पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व ने जमींदोज करते हुए दफन कर दिया। जैसा गृह मंत्री जी ने चुनाव की रैली को संबोधित करते हुए कहा, स्वयं इंदिरा गांधी स्वर्ग से लौटकर वापस यदि आ जाएं तो भी अनुच्छेद 370 वापस देश में लागू नहीं होगा।

वक्फ कानून को लेकर विपक्ष की आपत्तियों पर उठाए सवाल

रविवार को शेखावत अल्प प्रवास पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से रू-ब-रू हुए। वक्फ कानून को लेकर विपक्ष की आपत्तियों के सवाल पर शेखावत ने कहा कि इस पर अधीरता की आवश्यकता नहीं है। ये अभी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास में है। वो इसे स्टडी कर रही है। सभी स्टेकहोल्डर से बातचीत कर रही है। एक बार कमेटी की रिपोर्ट आ जाने दीजिए, लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता कि देश में जब कोई प्रोग्रेसिव कानून बनाने की चर्चा हो रही है, तब कुछ लोगों के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? इसकी जानकारी हम सबको करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

टोंक हिंसा पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कहा- ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं

अनिता हत्याकांड पर भी दी प्रतिक्रया

शहर में हुए अनिता हत्याकांड को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। जांच को लेकर मुझे लगता है कि अधीरता प्रदर्शित नहीं करनी चाहिए। जांच की जल्दबाजी के कारण से कोई अपराधी न बचे और कोई निरपराध जेल भी न जाए, दोनों का ध्यान रखते हुए, जिसने अपराध किया, उन सबके खिलाफ कठोरता कार्रवाई हो, इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को उनके किए की सजा मिले।

Hindi News / Jodhpur / गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- इंदिरा गांधी स्वर्ग से आ जाएं तो भी धारा 370 दोबारा लागू नहीं होगी

ट्रेंडिंग वीडियो