scriptAnita Choudhary Murder: अनिता चौधरी की हत्या के 56वें दिन पुलिस के सामने पेश हुआ पति, लगाया ऐसा बड़ा आरोप | Anita Chaudhary husband recorded his statement before the police | Patrika News
जोधपुर

Anita Choudhary Murder: अनिता चौधरी की हत्या के 56वें दिन पुलिस के सामने पेश हुआ पति, लगाया ऐसा बड़ा आरोप

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो से गंगाणा गई थी, जहां दूसरे दिन गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी थी।

जोधपुरDec 26, 2024 / 09:03 am

Rakesh Mishra

Anita Choudhary Murder

पत्रिका फोटो

Anita Choudhary Murder Update: ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में मौका मुआयना और मकान व दुकान की तलाशी के बाद मृतका के पति ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराए, जिसमें उसने एफआइआर में लगाए आरोपों को दोहराया।

हत्या कर किए थे 6 टुकड़े

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो से गंगाणा गई थी, जहां दूसरे दिन गुलामुद्दीन ने उसकी हत्या कर दी थी। शव के छह टुकड़े कर मकान के बाहर गाड़ दिए गए थे। 30 अक्टूबर को पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर शव के टुकड़े बरामद किए थे। पति मनमोहन चौधरी ने 31 अक्टूबर को एफआइआर दर्ज कराई थी।

पति ने दोहराई बात

अब 56वें दिन बुधवार शाम परिवादी जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सिकाऊ सुनील पंवार के समक्ष पेश हुए और पत्नी की हत्या के संबंध में प्राथमिकी बयान दर्ज करवाए। उन्होंने एफआइआर में जोधपुर के व्यवसायी तैयब अंसारी, गुलामुद्दीन व अन्य पर पत्नी की हत्या करने के आरोप लगाए थे। अब बयान में भी यही बात दोहराई गई है।

गुलामुद्दीन की ही भूमिका सामने आई

पुलिस की अब तक की जांच में गुलामुद्दीन की ही भूमिका सामने आई है। उसी ने अनिता के जेवर लूटने के लिए साजिश रचकर हत्या की थी। साजिश में पत्नी आबेदा को शामिल मानकर गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें

गुलामुद्दीन ने कर दी थी एक गलती, फिर जोधपुर पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, जानें अनिता हत्याकांड की कहानी

गौरतलब है कि सोमवार को पति मनमोहन व पुत्र राहुल जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनील पंवार के साथ गंगाणा में ग्रीन सिटी स्थित वारदातस्थल पहुंचे, जहां दोनों की मौजूदगी में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के मकान का मौका मुआयना किया गया।
यह भी पढ़ें

हत्या कर अनिता के किए थे 6 टुकड़े, अब आरोपी को लेकर हुआ ऐसा बड़ा खुलासा

ब्यूटी पार्लर भी पहुंची टीम

पुलिस उनके साथ सरदारपुरा बी रोड स्थित मकान पहुंची, जहां बारीकी से तलाशी ली गई। तत्पश्चात सरदारपुरा बी रोड पर ब्यूटी पार्लर पहुंची। चाबी न मिलने पर पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर दुकान का ताला खुलवाया।

Hindi News / Jodhpur / Anita Choudhary Murder: अनिता चौधरी की हत्या के 56वें दिन पुलिस के सामने पेश हुआ पति, लगाया ऐसा बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो