अब एक शहर में मिलेगी पोस्टिंग
वे घर के पास पदस्थापित हो सकेंगे। पति-पत्नी को एक ही शहर में पोस्टिंग दी जाएगी। पति सीआइएसएफ में नहीं है तो भी पत्नी को छह साल बाद पति की पोस्टिंग वाले स्थान पर पोस्टिंग मिल जाएगी। रिटायरमेंट से दो साल पहले जवान को उसके होम टाउन में पोस्टिंग दी जाएगी ताकि वे सिविल लाइफ में आसानी से घुलने-मिलने के साथ रिटायरमेंट की तैयारी भी कर सकेंगे। 2017 में भी रिवाइज हुई थी पॉलिसी
बता दें कि
सीआइएसएफ में 1.94 लाख जवान हैं। सीआइएसएफ में वर्तमान में 5800 जोड़े तैनात हैं। सीआइएसएफ ने पोस्टिंग पॉलिसी अंतिम बार 2017 में रिवाइज की थी। इसके बाद अब 2024 में रिवाइज हुई है।
पुरुषों की नॉन चॉइस सर्विस 10, महिला की 6 साल
सीआइएसएफ की नई ट्रांसफर पॉलिसी में पुरुष जवानों की नॉन चॉइंस पोस्टिंग शुरुआती दस साल रहेगी। इसके बाद वे मनचाही जगह पोस्टिंग के लिए हेडक्वार्टर आवेदन कर सकेंगे। उन्हें हेडक्वार्टर को 10 ऑप्शन देने होंगे। महिला जवानों की नॉन चॉइंस पोस्टिंग 6 साल रहेगी। जो जवान रिटायर हो रहे हैं वे दो साल पहले अपनी पसंद की पोस्टिंग पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें पोस्टिंग के तीन ऑप्शन देने होंगे।