scriptCISF के 1 लाख 94 हजार जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रांसफर पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव | Good news for 1 lakh 94 thousand CISF soldiers, big change in transfer policy | Patrika News
जोधपुर

CISF के 1 लाख 94 हजार जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रांसफर पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव

CISF Transfer Policy: ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी रिवाइज, पति-पत्नी को एक शहर में ही मिलेगी पोस्टिंग

जोधपुरDec 26, 2024 / 09:45 am

Rakesh Mishra

CISF Transfer Policy
CISF News: जवानों में तनाव को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने अपनी ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। सीआइएसएफ के गैर राजपत्रित अधिकारी और जवान अपनी मनचाही जगह पोस्टिंग करवा सकेंगे।

संबंधित खबरें

अब एक शहर में मिलेगी पोस्टिंग

वे घर के पास पदस्थापित हो सकेंगे। पति-पत्नी को एक ही शहर में पोस्टिंग दी जाएगी। पति सीआइएसएफ में नहीं है तो भी पत्नी को छह साल बाद पति की पोस्टिंग वाले स्थान पर पोस्टिंग मिल जाएगी। रिटायरमेंट से दो साल पहले जवान को उसके होम टाउन में पोस्टिंग दी जाएगी ताकि वे सिविल लाइफ में आसानी से घुलने-मिलने के साथ रिटायरमेंट की तैयारी भी कर सकेंगे।

2017 में भी रिवाइज हुई थी पॉलिसी

बता दें कि सीआइएसएफ में 1.94 लाख जवान हैं। सीआइएसएफ में वर्तमान में 5800 जोड़े तैनात हैं। सीआइएसएफ ने पोस्टिंग पॉलिसी अंतिम बार 2017 में रिवाइज की थी। इसके बाद अब 2024 में रिवाइज हुई है।

पुरुषों की नॉन चॉइस सर्विस 10, महिला की 6 साल

सीआइएसएफ की नई ट्रांसफर पॉलिसी में पुरुष जवानों की नॉन चॉइंस पोस्टिंग शुरुआती दस साल रहेगी। इसके बाद वे मनचाही जगह पोस्टिंग के लिए हेडक्वार्टर आवेदन कर सकेंगे।
उन्हें हेडक्वार्टर को 10 ऑप्शन देने होंगे। महिला जवानों की नॉन चॉइंस पोस्टिंग 6 साल रहेगी। जो जवान रिटायर हो रहे हैं वे दो साल पहले अपनी पसंद की पोस्टिंग पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें पोस्टिंग के तीन ऑप्शन देने होंगे।

Hindi News / Jodhpur / CISF के 1 लाख 94 हजार जवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रांसफर पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो