scriptRajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, दिलाई गई शपथ | 3 new judges of Rajasthan High Court will be sworn in today | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, दिलाई गई शपथ

Court News: नवनियुक्त न्यायाधीश प्रमिल कुमार माथुर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली सहित नवनियुक्त न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

जोधपुरJan 27, 2025 / 01:20 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan High Court
राजस्थान उच्च न्यायालय के 3 नए न्यायाधीशों को आज शपथ दिलाई गई। सोमवार सुबह मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने कोर्ट रूम में शपथ दिलवाई। नवनियुक्त तीन न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

नवनियुक्त न्यायाधीश प्रमिल कुमार माथुर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली सहित नवनियुक्त न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि राष्ट्रपति भवन से तीनों न्यायाधीशों के नियुक्ति पत्र जारी हो चुके थे। तीनों न्यायाधीशों की शपथ के साथ हाईकोर्ट में होंगे कुल 33 न्यायाधीश हो गए हैं।
यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर माह में राजस्थान हाईकोर्ट को तीन और न्यायाधीश मिले थे। तीन न्यायाधीशों में से दो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से और एक तेलंगाना हाईकोर्ट से थे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंगन व न्यायाधीश अरुण मोंगा तथा तेलगांना हाईकोर्ट के न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण का राजस्थान तबादला किया गया था।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, दिलाई गई शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो