ये कार्य प्रगति पर नक्शे व बजट स्वीकृति के बाद राज्य सरकार ने प्रस्तावित मंडी निर्माण के पहले चरण के लिए करीब 7 करोड़ रुपए जारी किए थे। जिसमें इंटरलॉकिंग सड़कें, प्लेटफॉर्म आदि निर्माण कार्य हो रहे है।
——–
– 100-100 फुट चौड़ी सडक़ें । – किसानों व व्यापारियों के लिए पाथ-वे ।
– ऑक्शन प्लेटफॉर्म, ऑक्शन हॉल, बाउंड्री वॉल, पानी की टंकी, प्याऊ, कियोस्क, जलपान गृह। – सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइटें, ऑफिस बिल्डिंग, बैंक।
– किसान कलेवा, किसान गेस्ट हाउस, आने-जाने के लिए वे-ब्रिज।
– वेयरहाउस, एग्रो प्रोसेस की यूनिट के लिए अलग से जमीन आवंटन । ——– एक नजर में अत्याधुनिक कृषि उपज मंड़ी
– 226 दुकान कम गोदाम
– 50 वाणिज्यिक दुकानें
– 22 रिटेल दुकानें – 02 कोल्ड स्टोरेज – 01क्लीनिंग ग्रेडिंग यूनिट
– 01 आधुनिक इन्क्यूबेशन सेंटर
– 03 एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट
– 05 कवर्ड ऑक्शन प्लेटफॉर्म
– 01 ओपन ऑक्शन प्लेटफॉर्म
————-
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति जोधपुर
——