scriptANGANWA– 225 दुकानें, 114 गोदाम संभाग की सबसे बड़ी कृषि मंड़ी होगी आंगणवा | Anganwa will be the biggest agricultural market of 225 shops | Patrika News
जोधपुर

ANGANWA– 225 दुकानें, 114 गोदाम संभाग की सबसे बड़ी कृषि मंड़ी होगी आंगणवा

– प्रदेश की अत्याधुनिक कृषि उपज मंडि़यों में होगी शुमार- जून में आवंटन प्रक्रिया शुरू

जोधपुरMay 05, 2023 / 07:31 pm

Amit Dave

ANGANWA-- 225 दुकानें, 114 गोदाम संभाग की सबसे बड़ी कृषि मंड़ी होगी आंगणवा

ANGANWA– 225 दुकानें, 114 गोदाम संभाग की सबसे बड़ी कृषि मंड़ी होगी आंगणवा

जोधपुर।
जोधपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर आंगणवा गांव में कृषि उपज मंडी आकार ले रही है। यह कृषि मंडी ने केवल संभाग की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी होगी बल्कि प्रदेश की अत्याधुनिक कृषि उपज मंडि़यों में शुमार होगी। करीब 60 करोड़ की लागत से तैयार हो रही कृषि उपज मंडी में 226 दुकानें व 114 गोदाम होंगे। कृषि उपज मंडी समितियों के अनुसार, मंडी निर्माण कार्य द्रुत गति से कराया जा रहा है।
महात्मा ज्योतिबा फुले नाम से बनने वाली प्रस्तावित अनाज मंडी कुल 143 बीघा जमीन पर बनेगी। अनाज मंडी के लिए पूर्व में 90 बीघा जमीन कृषि मंडी समिति को आवंटित हुई थी। इस जमीन के पास वाली करीब 53 बीघा जमीन की मांग करने पर यह जमीन कृषि मंडी समिति को दी गई। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) ने जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) से 16.53 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी।
—————-
ये कार्य प्रगति पर

नक्शे व बजट स्वीकृति के बाद राज्य सरकार ने प्रस्तावित मंडी निर्माण के पहले चरण के लिए करीब 7 करोड़ रुपए जारी किए थे। जिसमें इंटरलॉकिंग सड़कें, प्लेटफॉर्म आदि निर्माण कार्य हो रहे है।
——–
यह खास होगा नई मंडी में
– 100-100 फुट चौड़ी सडक़ें ।

– किसानों व व्यापारियों के लिए पाथ-वे ।
– ऑक्शन प्लेटफॉर्म, ऑक्शन हॉल, बाउंड्री वॉल, पानी की टंकी, प्याऊ, कियोस्क, जलपान गृह।

– सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइटें, ऑफिस बिल्डिंग, बैंक।
– किसान कलेवा, किसान गेस्ट हाउस, आने-जाने के लिए वे-ब्रिज।
– व्यापारियों की दुकानों के आगे खुले बरामदे ।
– वेयरहाउस, एग्रो प्रोसेस की यूनिट के लिए अलग से जमीन आवंटन ।

——–

एक नजर में अत्याधुनिक कृषि उपज मंड़ी
– 226 दुकान कम गोदाम
– 114 गोदाम
– 50 वाणिज्यिक दुकानें
– 22 रिटेल दुकानें

– 02 कोल्ड स्टोरेज

– 01क्लीनिंग ग्रेडिंग यूनिट
– 01 आधुनिक इन्क्यूबेशन सेंटर
– 03 एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट
– 05 कवर्ड ऑक्शन प्लेटफॉर्म
– 01 ओपन ऑक्शन प्लेटफॉर्म
————-
आंगणवा में कृषि उपज मंडी का निर्माण कार्य द्रुत गति से कराया जा रहा है। जून में दुकान आवंटन प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

सुरेन्द्रसिंह, सचिव
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति

जोधपुर
——

Hindi News / Jodhpur / ANGANWA– 225 दुकानें, 114 गोदाम संभाग की सबसे बड़ी कृषि मंड़ी होगी आंगणवा

ट्रेंडिंग वीडियो