scriptगजबः 311 मुस्लिम छात्र पढ़ेंगे संस्कृत… ईरान, बांग्लादेश और नेपाल से आए आवेदन | 311 Muslim students will study Sanskrit | Patrika News
जोधपुर

गजबः 311 मुस्लिम छात्र पढ़ेंगे संस्कृत… ईरान, बांग्लादेश और नेपाल से आए आवेदन

संस्कृत को भाषा के रूप में पढ़ने और संस्कृत साहित्य का अध्ययन करने के लिए युवाओं की रुचि बढ़ रही है।

जोधपुरSep 19, 2023 / 11:59 am

Rakesh Mishra

sanskrit.jpg
मोहम्मद इमरान, जयपुर। संस्कृत को भाषा के रूप में पढ़ने और संस्कृत साहित्य का अध्ययन करने के लिए युवाओं की रुचि बढ़ रही है। सोशल मीडिया और इंटरनेट के युग में वेदों की भाषा को पढ़ने और समझने में भारतीय ही नहीं विदेशी विद्यार्थी खासकर मुस्लिम देश भी रुचि ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है जयपुर स्थित जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जहां नए सत्र में संस्कृत भाषा के नि:शुल्क पाठ्यक्रमों में 16 सितंबर तक 56712 आवेदन आ चुके हैं। आवेदकों में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी विद्यार्थियों ने संस्कृत और भारतीय वेद-दर्शन पढ़ने में रुचि दिखाई है।
यह भी पढ़ें

गणेश चतुर्थी आज, 300 साल बाद बना अद्भुत संयोग, जानिए सबसे शुभ मुहूर्त

दुनियाभर में बांटेंगे संस्कृत का ज्ञान
विश्वविद्यालय ने इस सत्र से ‘वैश्विक संस्कृत सेवा’ परियोजना के तहत नि:शुल्क संस्कृत शिक्षण योजना शुरू की है। इसमें 4 साल से लेकर 100 वर्ष तक की आयु के दुनिया के किसी भी देश, जाति-धर्म और संप्रदाय से व्यक्ति प्रवेश ले सकता है। 4 साल से 15 साल तक के बच्चों को विशेष रूप से तैयार ‘शिशु संस्कृत’ पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया गया है। इन पाठ्यक्रमों प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: राजस्थान के लिए आज भी भारी दिन, यहां होगी अति बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

यहां से आए सबसे ज्यादा आवेदन
राजस्थान के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली के मुस्लिम अभ्यर्थियों ने भी संस्कृत के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन किया है।
सुरैया और मरियम संस्कृत में पढ़ेंगी भारतीय दर्शन
अब तक प्राप्त आवेदनों में 311 आवेदन मुस्लिम विद्यार्थियों के हैं। इनमें 181 पुरुष और 130 महिला विद्यार्थियों ने संस्कृत पढ़ने में रुचि दिखाई है। संस्कृत में कुल 18 विषयों में कोर्स उपलब्ध हैं। बांग्लादेश की सुरैया इस्लाम रिया ने भारतीय दर्शन तथा संस्कृत बोलना सीखने के लिए प्रवेश लिया है। बांग्लादेश के ही मोहम्मद अमीनुल इस्लाम ने संस्कृत व्याकरण कोर्स में आवेदन किया है। ईरान की मरियम अलीजादेह ने भारतीय दर्शन विषय चुना है। नेपाल की हमीदा तबस्सुम ने अध्यात्म और नीति शास्त्र में आवेदन किया है।
परियोजना को देश-दुनिया से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस परियोजना को चलाने के लिए सरकार 5 करोड़ रुपए का अनुदान दे, ताकि संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए इसे अनवरत चलाया जा सके।

– डॉ. संदीप जोशी, असिस्टेंट प्रोफेसर, परियोजना समन्वयक

Hindi News / Jodhpur / गजबः 311 मुस्लिम छात्र पढ़ेंगे संस्कृत… ईरान, बांग्लादेश और नेपाल से आए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो