scriptJodhpur Accident: जोधपुर में डिवाइडर पर चढ़कर पलटी अनियंत्रित कार, बाल-बाल बचा पूरा परिवार | Uncontrolled car climbed the divider and overturned on the Pali-Jodhpur highway | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Accident: जोधपुर में डिवाइडर पर चढ़कर पलटी अनियंत्रित कार, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Road Accident: कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलटी खाते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई। हादसे में कार में सवार सभी के मामूली चोटें आई हैं।

जोधपुरNov 23, 2024 / 12:26 pm

Rakesh Mishra

jodhpur road accident
Jodhpur Road Accident: पाली-जोधपुर राजमार्ग पर शनिवार की सुबह लालकी रोड से आगे एक होटल के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी खा गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के 6 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर निवासी मनीष लुंकड़ पुत्र गौतम लुंकड़, प्रेमलता पत्नी मनीष, गौतम पुत्र पारस, प्रीति पत्नी नितेश, वंश पुत्र मनीष लुंकड़, निशांत पुत्र नितेश कार में सवार होकर जोधपुर से पाली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लालकी रोड पर बने एक होटल के निकट अचानक से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलटी खाते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई। हादसे में कार में सवार सभी के मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को रोहट अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं ओसियां में बीते 17 नवंबर को कस्बे के तहसील रोड पर हुई दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग के दामाद ने ओसियां थाने में इस संबध में रिपोर्ट दी हैं। दामाद तापू निवासी मोतीराम पुत्र करनाराम विश्नोई में रिपोर्ट में बताया कि 17 नवंबर को उसके ससुर गिंगाला निवासी करनाराम पुत्र मंगलाराम विशनोई तहसील रोड से बाजार जा रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मारने से करनाराम घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए उप जिला अस्पताल ओसियां ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान करनाराम की मौत हो गई। मृतक के दामाद मोतीराम ने रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Accident: जोधपुर में डिवाइडर पर चढ़कर पलटी अनियंत्रित कार, बाल-बाल बचा पूरा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो