scriptनौकरी वालों की हुई मौज, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बदलेगी जिंदगी | Supreme court big decision on PF in govt and private jobs | Patrika News
जॉब्स

नौकरी वालों की हुई मौज, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बदलेगी जिंदगी

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नौकरीपेशा लोगों के खाते में ज्यादा पीएफ जमा हो सकेगा।

Mar 02, 2019 / 01:42 pm

Supreme Court,Provident Fund,PF,EPF,supreme court of india,Govt Jobs,career tips in hindi,business tips in hindi,govt jobs in hindi,govt jobs 2019,

govt jobs in hindi, PF, provident fund, supreme court of india, supreme court, EPF, govt jobs 2019, govt jobs, career tips in hindi, business tips in hindi

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बड़ा फैसला सुनाते हुए विशेष भत्ते यानि स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे का हिस्सा बताया है। इस फैसले से नौकरीपेशा लोगों के खाते में ज्यादा पीएफ जमा हो सकेगा। स्पेशल अलाउंस को बेसिक पे में शामिल करने पर पीएफ के तौर पर जमा की जाने वाली रकम में इजाफा होगा।

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस नवीन सिन्हा की पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि नियोक्ता को यह दिखाना होगा कि संबंधित कर्मी अपने काम के अतिरिक्त भत्ते के योग्य है।

बैंच के सामने यह सवाल पूछा गया कि क्या कंपनियों द्वारा ईपीएफ एंड मिसलेनियस प्रोविजंस एक्ट 1952 के तहत दिए गए विशेष भत्ते को सेक्शन 2(बी)(ii) के तहत मूल वेतन के तौर पर शामिल किया जाना चाहिए। पीठ ने कहा कि कंपनियों द्वारा कोई ऐसा तर्क नहीं रखा गया जिससे लगे कि विशेष भत्ता उनके अच्छे प्रदर्शन के तौर पर उन्हें दिया जाता है।

Hindi News / Education News / Jobs / नौकरी वालों की हुई मौज, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बदलेगी जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो