क्यों हड़ताल पर बैठे थे सफाई कर्मी? (Rajasthan Safai Karamchari Strike)
जयपुर (Jaipur News) में बीते कुछ दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर थे। उनका कहना था कि सफाई कर्मचारी पद के लिए बनाए जा रहे अनुभव प्रमाण पत्र गलत थे। वहीं वाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण पत्र ही नहीं बनाए गए, जिस वजह से वे सफाई कर्मचारी की भर्ती से वंचित रह जाते। ऐसे में सफाई कर्मचारियों ने यूनियन के नेतृत्व में हड़ताल कर दिया। वहीं सरकार ने उनकी मांगों को मानते हुए प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण जयपुर में भर्ती को स्थगित करने पर समझौता किया, जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने 7 दिनों की हड़ताल खत्म की है। सरकार ने दिया आश्वासन
सफाई कर्मियों की हड़ताल और मांग को देखते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Sarkar) ने कहा कि जयपुर में सफाई कर्मचारी पद के लिए बनाए जा रहे अनुभव प्रमाण पत्र गलत थे। वाल्मीकि समाज से जुड़े कर्मचारियों के तो अनुभव प्रमाण पत्र ही नहीं बनाए गए, जिसकी वजह से वे इस भर्ती से वंचित रह जाते। ऐसे में सफाई कर्मियों की मांग को मानते हुए हेरिटेज और ग्रेटर निगम में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती (Rajasthan Safai Karamchari Bharti) को स्थगित किया गया है और आने वाली भर्ती संविदा आधार पर किए जाने का आश्वासन दिया है।
जयपुर में संविदा पर होगी भर्ती (Jaipur News)
जयपुर को छोड़कर अन्य निकायों में सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं जयपुर नगर निगम में संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी, जैसा कि यूनियन ने सरकार से अनुरोध किया था। वहीं अन्य सभी निकायों के लिए भर्ती की जाएगी।