गर्मी और ठंड की छुट्टी का अलग से किया गया है जिक्र (Bihar Holiday Calendar 2025)
इस कैलेंडर में गर्मी छट्टियों (Summer Vacation) और ठंडी की छुट्टियों (Winter Vacation) का अलग से उल्लेख किया गया है। कुल मिलाकर साल में 72 दिन की छुट्टी रहने वाली है। वर्ष 2025 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं गर्मी की छुट्टियां 2 जून से 21 जून तक होंगी। वहीं रक्षाबंधन, महाशिवरात्रि आदि त्यौहारों पर भी बच्चों की छुट्टी रहेगी।