गुरुग्राम में में Om Prakash Chautala ने ली अंतिम सांस
दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला(Om Prakash Chautala) का पिछले दिन ही गुरुग्राम में 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनसे जुड़ा यह प्रकरण बहुत प्रचलित है कि जब उन्हें 2012 में जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर्स) भर्ती घोटाला में दोषी करार दिया गया तो उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्होंने जेल से ही दसवीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद बाहर आकर उन्होंने अंग्रेजी का सप्लीमेंट्री पेपर दिया था। इस परीक्षा में उन्होंने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया था।
Om Prakash Chautala: इंग्लिश में दिया था कंपार्टमेंट पेपर
जब ओम प्रकाश चौटाला ने दसवीं की परीक्षा दी थी तो हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड का एग्जाम सिरसा जिले के एक केंद्र पर हुआ था। परीक्षा देने के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने कहा था कि मैं 2 साल पहले 10वीं की परीक्षा दी थी, उस समय तिहाड़ जेल में था, लेकिन उस समय में अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाया था। इस विषय में बोर्ड ने कंपार्टमेंट दिया था इसलिए मैंने यह पेपर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन में उन्हें पढ़ाई के बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इसलिए जेल में रहने के दौरान उन्होंने पढ़ाई करने का फैसला लिया।