scriptराजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन | Rajasthan Health Department invites applications for health worker | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

राजस्थान के मेडिकल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jul 12, 2018 / 05:11 pm

जमील खान

ANM

ANM Rajasthan

राजस्थान के मेडिकल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2018 है। इच्छुक महिला उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने 5 हजार 602 पदों के लिए भर्ती निकाली है और चयन के बाद उम्मीदवारों को प्रदेश में कहीं भी लगाया जा सकता है।
Website : www. rajswasthya.nic.in

पद के लिए योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे दसवीं पास हों और साथ में सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) का कोर्स कर रखा हो। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में उम्मीदवारों का बी ग्रेड नर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन हो रखा हो।
महिला स्वास्थ्य कार्य भर्ती के लिए आयु सीमा
जो महिलाएं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए आवेदन करना चाहती हैं, उनकी उम्र सीमा 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

https://www.patrika.com/jobs/teacher-recruitment-shortlisted-in-both-general-reserved-category-3089157/?ufrm=ssto

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
वेतन
जिन महिला उम्मीद वारों का चयन स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में चयन होगा, उन्हें प्रति माह १८ हजार ५०० रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।

आवेदन शुल्क
स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा।
सामान्य/ओबीसी : 500 रुपए

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी : 300 रुपए

विधवा/तलाकशुदा उम्मीदवार : 250 रुपए

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निश्चित सेवा शुल्क : 50 रुपए

पुलिस की नौकरी करने वालों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश?
पुलिस की नौकरी करने वालों को वीकली आॅफ और बढ़े हुए वेतन भत्ते मिल सकते हैं। इस बार में पुलिस केंद्रीय कल्याण एवं परामर्शदात्री समिति की सालाना बैठक का फैसला 14 जुलाई को आ सकता है। पुलिस को यह साप्ताहिक अवकाश और बढ़े हुए वेतन भत्ते मामला छत्तीसगढ़ पुलिस का है। इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस परिवारों का आंदोलन किया जा रहा है जो जल्द ही सफल होने जा रहा है।

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो