जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं, वे दसवीं पास हों और साथ में सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) का कोर्स कर रखा हो। राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में उम्मीदवारों का बी ग्रेड नर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन हो रखा हो।
जो महिलाएं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए आवेदन करना चाहती हैं, उनकी उम्र सीमा 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
https://www.patrika.com/jobs/teacher-recruitment-shortlisted-in-both-general-reserved-category-3089157/?ufrm=ssto
चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
जिन महिला उम्मीद वारों का चयन स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में चयन होगा, उन्हें प्रति माह १८ हजार ५०० रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। आवेदन शुल्क
स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा।