scriptSchool Holiday: फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, क्या आपके स्कूल में भी है छुट्टी? देखें यहां  | School Holiday In February mahashivratri 2025 | Patrika News
शिक्षा

School Holiday: फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, क्या आपके स्कूल में भी है छुट्टी? देखें यहां 

School Holiday In February: फरवरी में इस दिन सभी स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है। देखें फरवरी में स्कूलों की छुट्टी का क्या है कारण –

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 02:34 pm

Shambhavi Shivani

School Holiday In February
School Holiday In February: छोटे हों या बड़े बच्चे स्कूलों में छुट्टी का इंतजार सभी को रहता है। स्कूल की छुट्टी बच्चों को रोजमर्रा की जिंदगी से राहत दिलाती है। यही नहीं उन्हें आराम फरमाने और बचे हुए टास्क निपटाने का भी समय मिल जाता है। फरवरी का महीना शुरू होने वाला है और बच्चों को इस महीने भी कई छुट्टियां मिलेंगी। आइए, एक नजर डालते हैं फरवरी में स्कूलों की छुट्टी कब-कब रहने वाली है। 

इस खास मौके पर बंद रहेंगे सभी स्कूल (School Holiday)

26 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व है। यह त्यौहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। बात करें उत्तर भारत की तो इस क्षेत्र में यह त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाता है। ऐसे में इस मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। सरकारी से लेकर प्राइवेट सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं फरवरी में चार रविवार हैं। ऐसे में इन चारों दिन स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली हैं। 2, 9, 16 और 23 फरवरी को रविवार की छुट्टी रहेगी। 
यह भी पढ़ें

कौन थीं संविधान सभा की ये 15 महिलाएं? चुनौती भरा था इनका जीवन…

महाशिवरात्रि पर कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल

महाशिवरात्रि के मौके पर यूपी और बिहार में स्कूल बंद रहेंगे। दोनों ही राज्यों में 26 फरवरी के दिन स्कूल बंद रहेंगे। यूपी और बिहार सरकार की ओर से जारी कैलेंडर में 26 तारीख की छुट्टी का उल्लेख है। वहीं राजस्थान के स्कूल (Rajasthan School Holiday) में भी शिवरात्रि के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे।

Hindi News / Education News / School Holiday: फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, क्या आपके स्कूल में भी है छुट्टी? देखें यहां 

ट्रेंडिंग वीडियो