सरकारी अफसर बनने का ठाना (IAS sreenath K)
श्रीनाथ केरल के मुन्नार के रहने वाले हैं। वे कोचिन रेलवे स्टेशन पर काम किया करते थे। वे एक साधारण परिवार से आते थे। परिवार का खर्च चलाने के लिए वे स्टेशन पर कुली का काम करते तो थे लेकिन फिर उन्हें एक दिन एहसास हुआ कि इस काम के बदौलत वे अपने परिवार को बेहतर भविष्य नहीं दे पाएंगे। उन्होंने सरकारी नौकरी करने का फैसला किया। फ्री WiFi का किया सही इस्तेमाल
साल 2016 की बात है, जब रेलटेल और गूगल ने भारत के कई रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई लॉन्च किया था। श्रीनाथ ने इस अवसर का सही इस्तेमाल करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध मुफ्त वाई-फाई की मदद से केपीएससी केएएस परीक्षा क्रैक कर ली। लेकिन श्रीनाथ यहीं नहीं रूके, उन्हें IAS बनना था और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
बिना कोचिंग क्रैक किया यूपीएससी (Success Story)
उन्होंने दो शिफ्टों में काम करना शुरू किया। लेकिन फिर भी वो प्रतिदिन लगभग 400-500 रुपये ही कमा पाते थे। हालात काफी कठिन थे। लेकिन श्रीनाथ ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर श्रीनाथ की प्रशंसा की थी। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए श्रीनाथ को बधाई दी और उनकी कहानी साझा की थी। यही नहीं गूगल इंडिया ने भी श्रीनाथ की कहानी शेयर की थी।