scriptIAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए आज है अंतिम मौका, agnipathvayu.cdac.in पर करें अप्लाई | IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 apply agnipathvayu.cdac.in | Patrika News
जॉब्स

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए आज है अंतिम मौका, agnipathvayu.cdac.in पर करें अप्लाई

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना 2500 से अधिक रिक्तियों के लिए IAF अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर देगी।

नई दिल्लीJan 27, 2025 / 04:30 pm

Shambhavi Shivani

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना 2500 से अधिक रिक्तियों के लिए IAF अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज बंद कर देगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर दें। आवेदन आज रात 11 बजे तक किया जा सकता है। 
कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से 250 रुपये का भुगतान करें। आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। वहीं आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है।
यह भी पढ़ें

फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, क्या आपके स्कूल में भी है छुट्टी? देखें यहा

ऐसे करें आवेदन (IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025 How To Apply)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 

होमपेज पर IAF Agniveer Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें 

रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरा कर लें और फिर लॉगिन करें 
आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट जमा करें 

आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन दबा दें 

अब इसका प्रिंटआउट निकाल लें 

यहां देखें अन्य डिटेल्स 

अग्निपथ योजना के तहत ये भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती केंद्र सरकार के अधीन निकाली गई है। इस भर्ती के तहत 2500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती। इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को 4 सालों तक सेवा देनी होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसका आयोजन 22 मार्च 2025 को होगा। सेलेक्शन के बाद हर कैंडिडेट्स को 10 सप्ताह से 6 महीने तक ट्रेनिंग दी जाती है। इस भर्ती के लिए 8वीं, 10वीं और 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / IAF Agniveer Vayu Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए आज है अंतिम मौका, agnipathvayu.cdac.in पर करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो