scriptRRB NTPC Exam Date: इन स्टेप की मदद से चेक करें शेड्यूल, 11558 पदों पर निकली है भर्ती  | RRB NTPC Exam Date Check indianrailways.gov.in | Patrika News
शिक्षा

RRB NTPC Exam Date: इन स्टेप की मदद से चेक करें शेड्यूल, 11558 पदों पर निकली है भर्ती 

RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां जारी कर सकता है। यूजी, पीजी स्तर के पदों के परीक्षा का कार्यक्रम RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 10:59 am

Shambhavi Shivani

RRB NTPC Exam Date
RRB NTPC Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी परीक्षा की तिथियां जारी कर सकता है। यूजी, पीजी स्तर के पदों के परीक्षा का कार्यक्रम RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल जारी होने के बाद इसे चेक कर सकते हैं। 

कंप्यूटर मोड में होगी परीक्षा 

आरआरबी की एनटीपीसी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। यूजी और पीजी स्तर के कैंडिडेट्स के लिए दो स्तरीय सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) और कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (CBAT) परीक्षा भी होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 
यह भी पढ़ें
 

CBSE की इस स्कॉलरशिप के लिए 8 फरवरी तक करें अप्लाई, बढ़ाई गई अंतिम तारीख

कुल 11558 पद भरे जाएंगे

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अभियान के तहत 11558 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 8113 यूजी स्तर के पद हैं और 3445 पीजी स्तर के पद होंगे। यूजी स्तर के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 को शुरू हुई और 13 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई। वहीं ग्रेजुएट स्तर के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर, 2024 को शुरू हुई और 20 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुई।
यह भी पढ़ें

MBBS से ज्यादा सैलरी इन मेडिकल कोर्सेज में

अंडर ग्रेजुएट लेवल पोस्ट डिटेल्स (RRB NTPC Under Graduate Level Post Details) 

वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2,022 पद 

अकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट – 361 पद 

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 990 पद
ट्रेन क्लर्क- 72 पद

यह भी पढ़ें

सिर्फ कोचिंग ही नहीं ये यूनिवर्सिटी भी है Kota की पहचान

 ग्रेजुएट लेवल पोस्ट डिटेल्स (RRB NTPC Graduate Level Post Details) 

चीफ कमर्शियल कम सह टिकट सुपरवाइजर- 1736 पद 

स्टेशन मास्ट- 994 पद 

मालगाड़ी प्रबंधक- 3,144 पद 
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट- 1507 पद 

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 732 पद 

यह भी पढ़ें

IIT, NIT और IIIT में क्या है अंतर? किसकी फीस है सबसे ज्यादा और कौन है अच्छा, यहां देखें

ऐसे चेक करें शेड्यूल

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

होमपेज पर परीक्षा डेट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें 
अब पीडीएफ डाउनलोड करें और परीक्षा की तिथि चेक करें 

Hindi News / Education News / RRB NTPC Exam Date: इन स्टेप की मदद से चेक करें शेड्यूल, 11558 पदों पर निकली है भर्ती 

ट्रेंडिंग वीडियो