scriptइस सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट, हुआ ये बड़ा बदलाव | Rajasthan govt changes rules for steno govt jobs | Patrika News
जॉब्स

इस सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट, हुआ ये बड़ा बदलाव

अब स्टेनो हिंदी के लिए 90 की जगह 80 शब्द प्रति मिनट तथा स्टेनो अंग्रेजी के लिए 95 की जगह 85 शब्द प्रति मिनट हो जाएगी।

Feb 01, 2019 / 06:55 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,Berojgari Bhatta,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,unemployment payment,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri sear

जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफरों की कमी दूर करने के लिए अब कंप्यूटर टाइपिंग के लिए प्रति मिनट शब्दसीमा 10 तक घटाने की राह आसान हो गई है, वहीं मंत्रालयिक कर्मचारियों को भर्ती में अधिकतम आयुसीमा में दो साल तक छूट भी मिल सकेगी।

राज्य केबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इनके लिए लिपिकवर्गीय स्थापन नियम 1986 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब स्टेनो हिंदी के लिए 90 की जगह 80 शब्द प्रति मिनट तथा स्टेनो अंग्रेजी के लिए 95 की जगह 85 शब्द प्रति मिनट हो जाएगी। इसी तरह लिपिक वर्ग की नियमित नहीं होने पर अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष तक छूट दी जा सकेगी। इसी तरह विभागीय परीक्षा नियम को खत्म कर दिया है।

बड़ा बदलाव, पदोन्नति की राह भी खोली
अब 2 से ज्यादा सन्तान होने पर कर्मचारी की पदोन्नति अब 5 साल के बजाय 3 साल तक ही रुकेगी। इसके अलावा बच्चा निशक्त होने पर उसे दो से अधिक की गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा। इसी तरह पुनर्विवाह के मामले में भी तीसरी संतान होने पर पदोन्नति नहीं रोकी जाएगी। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बताया जाता है कि नियमों में इन संशोधनों के लिए भाजपा के शासनकाल में ही तैयारी शुरू हो चुकी थी, लेकिन उसे अंतिम रूप अब मिल पाया।

Hindi News / Education News / Jobs / इस सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट, हुआ ये बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो