scriptUGC Special Course : यूजीसी का मास्टर प्लान तैयार, कॉलेज में पढ़ाई के साथ मिलेगी ट्रेनिंग और स्टाइपेंड | ugc special course top 200 university of india aedp programme | Patrika News
शिक्षा

UGC Special Course : यूजीसी का मास्टर प्लान तैयार, कॉलेज में पढ़ाई के साथ मिलेगी ट्रेनिंग और स्टाइपेंड

UGC Special Course : इस कोर्स को शुरू करने वाले संस्थानों में (NIRF) में टॉप 200 में जगह बनाने वाली यूनिवर्सिटी शामिल हो सकती है। टॉप 200 यूनिवर्सिटी…

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 04:52 pm

Anurag Animesh

UGC Special Course
UGC Special Course : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जरुरी कदम उठाते हुए UGC ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए जॉब ओरिएंटेड कोर्स की शुरुआत करने जा रही है। जिससे सीधा फायदा ग्रेजुएशन में दाखिला ले चुके छात्रों को मिलने वाला है। UGC के इस पहल के जरिए यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को 3 या 4 साल की डिग्री कोर्स में इंडस्ट्री की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिससे छात्र कॉलेज में ही इंडस्ट्री के लिए तैयार हो सके। UGC अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम यानी कि AEDP शुरू करने जा रहा है। जिसमें ट्रेनिंग के साथ-साथ छात्रों को स्टाइपेंड के रूप में पैसे भी दिए जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें :- Noel Tata Education : जानिए कितने पढ़ें-लिखे हैं टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा

UGC Special Course : समेस्टेर ट्रेनिंग बेस्ड होगा कोर्स


इस कोर्स को शुरू करने वाले संस्थानों में (NIRF) में टॉप 200 में जगह बनाने वाली यूनिवर्सिटी शामिल हो सकती है। टॉप 200 यूनिवर्सिटी इस कोर्स की शुरू कर सकती है। यह अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) कोर्स जनवरी-फरवरी 2025 से शुरू किया जा सकता है। UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार की माने तो AEDP को मंजूरी दे दी गई है। इस प्रोग्राम का मकसद इछात्रों को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान रोजगार के लिए तैयार करना है। इस कोर्स की बात करें तो यह कोर्स समेस्टेर ट्रेनिंग बेस्ड होगा।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

UGC Special Course : इंडस्ट्री ट्रेंनिंग लेना होगा अनिवार्य


इस कोर्स की बात करें तो अप्रेंटिसशिप दूसरे सेमेस्टर से शुरू किया जा सकता है। तीन साल के कोर्स में छात्रों को कम से कम एक सेमेस्टर और अधिकतम तीन सेमेस्टर के लिए इंडस्ट्री ट्रेंनिंग लेनी होगी। जबकि चार साल के कोर्स में कम से कम 2 और अधिकतम 4 सेमेस्टर की ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से दिलानी होगी। UGC ने यह फैसला इंडस्ट्री को यूनिवर्सिटी कोर्स के बीच के अंतर को खत्म करने के लिए लिया है। बहुत समय से इस बात की मांग उठाई जा रही थी कि कॉलेज के पढ़ाई को इंडस्ट्री के साथ जोड़ना चाहिए।

Hindi News / Education News / UGC Special Course : यूजीसी का मास्टर प्लान तैयार, कॉलेज में पढ़ाई के साथ मिलेगी ट्रेनिंग और स्टाइपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो