scriptPublic Holiday : 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, किस दिन होगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी? जान लीजिए तारीख | public holiday october holiday list diwali kaun se tarikh ko hai diwali wishes diwali hd images | Patrika News
शिक्षा

Public Holiday : 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, किस दिन होगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी? जान लीजिए तारीख

Public Holiday : अलग-अलग राज्यों के सरकारी कैलेंडर की बात करें तो अधिकतर राज्यों में दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को दिया जाना तय है। अगर…

जयपुरOct 22, 2024 / 07:43 pm

Anurag Animesh

Public Holiday
Public Holiday : इस साल अक्टूबर महीने में त्योहारों के कारण कई दिन स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है। लेकिन स्कूली बच्चे और उनके अभिवावकों के मन में इस बात को लेकर संशय है कि दिवाली की छुट्टी स्कूलों में किस दिन होनी है(October Holiday List)। किसी राज्य में दिवाली 31 अक्टूबर तो किसी राज्य में 01 नवंबर को मनाने की बात की जा रही है। इससे असमंजस की स्थिति है कि दिवाली की छुट्टी स्कूलों में किस दिन होगी।
यह खबर भी पढ़ें :- Noel Tata Education : जानिए कितने पढ़ें-लिखे हैं टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा

Public Holiday : क्या कहते हैं विद्वान?


इस साल दिवाली किस तारीख को होगी, इसको लेकर विद्वानों में भी एकमत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काशी के विद्वानों की मानें तो दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी तो वहीं इंदौर के धार्मिक मामलों के विद्वानों ने 01 नवंबर को दिवाली मनाने का फैसला किया है। इसको लेकर स्कूली बच्चों के मन में यह दुविधा है कि दिवाली की छुट्टी कब मिलेगी?
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : अक्टूबर में शिक्षकों को लगातार 4 दिन की छुट्टी, जानिए दिन और तारीख

Public Holiday : सरकारी कैलेंडर क्या कहता है?


(October Holiday List) अलग-अलग राज्यों के सरकारी कैलेंडर की बात करें तो अधिकतर राज्यों में दिवाली की छुट्टी 31 अक्टूबर को दिया जाना तय है। अगर कोई बदलाव नहीं होता है तो 31 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखण्ड के सरकारी कैलेंडर में दिवाली की छुट्टी 01 नवंबर को दिया जाना तय है। अगर कोई बदलाव नहीं होता है तो उत्तराखण्ड में 01 नवंबर को दिवाली की छुट्टी हो सकती है। जबकि बिहार, उतर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में 31 अक्टूबर को सभी स्कूलों में दिवाली के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी।

Public Holiday : बच्चे दिवाली में ऐसे करते हैं विश

दिवाली में सबसे ज्यादा उत्साहित स्कूली बच्चे होते हैं। एक तरफ जहां उन्हें स्कूल न जाने कि खुशी होती है, तो दूसरी तरफ दिवाली पर बड़ों को विश करने का उत्साह होता है। अकसर स्कूली बच्चे बड़ों को दिवाली के मौके पर Greeting Card बनाकर सबको देते हैं।

Hindi News / Education News / Public Holiday : 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, किस दिन होगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी? जान लीजिए तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो