scriptEMERGENCY: बची 140 यात्रियों की जान, Air India की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | big breaking EMERGENCY Hydraulic system of Air India flight fails 140 passengers on board | Patrika News
राष्ट्रीय

EMERGENCY: बची 140 यात्रियों की जान, Air India की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

EMERGENCY: तमिलनाडु के त्रिची में शारजाह के लिये उड़ा एयर इंडिया का प्लेन पिछले 2 घंटे से हवा में चक्कर लगा रहा है। प्लेन में करीब 141 यात्री सवार।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 08:31 pm

Anish Shekhar

EMERGENCY: त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी समस्या (हाइड्रोलिक विफलता) आ गई और इसे त्रिची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ईंधन कम करने के लिए हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाना पड़ा। हालांकि, अब फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है।
फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां एयरपोर्ट पर मौके पर पहुंचीं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

हाइड्रोलिक विफलता क्या है?

एयरलाइनों में, हाइड्रोलिक विफलता तब होती है जब लैंडिंग गियर, ब्रेक और फ्लैप जैसे महत्वपूर्ण भागों को नियंत्रित करने के लिए दबावयुक्त द्रव का उपयोग करने वाला सिस्टम ठीक से काम करना बंद कर देता है। त्रिची जिला कलेक्टर ने कहा कि हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि चिंता का कोई कारण नहीं है और विमान सुरक्षित रूप से उतर सकेगा। त्रिची जिला कलेक्टर ने कहा कि एहतियात के तौर पर, अधिकारियों ने एम्बुलेंस और बचाव दल को स्टैंडबाय पर रखा है।

Hindi News / National News / EMERGENCY: बची 140 यात्रियों की जान, Air India की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ट्रेंडिंग वीडियो