यह खबर भी पढ़ें :- Noel Tata Education : जानिए कितने पढ़ें-लिखे हैं टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन नोएल टाटा CBSE Exam Dates 2025 : विंटर बाउंड हिस्सों में होगी परीक्षा
CBSE मुताबिक इन तारीखों पर परीक्षा उन राज्यों में होगी, जो विंटर बाउंड हैं। यानी ऐसे राज्य या शहर जहां जनवरी में अत्यधिक ठंड होने के कारण स्कूल बंद रहते हैं। इस कारण से वहां पहले ही यह परीक्षा आयोजित करवा ली जाएगी। विंटर बाउंड हिस्सों के अलावा देश के बाकी हिस्सों में सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी।
यह खबर भी पढ़ें :- Public Holiday : 31 अक्तूबर या 1 नवंबर, किस दिन होगी स्कूलों में दिवाली की छुट्टी? जान लीजिए तारीख CBSE Exam Dates 2025 : बोर्ड ने किये कई गाइडलाइन जारी
CBSE ने CBSE Practical Exam Dates 2025 के अलावा और भी कई गाइडलाइन जारी किए हैं। जिसके मुताबिक10वीं के रेगुलर छात्रों का इंटरनल एग्जाम उनके स्कूल संबंधित सब्जेक्ट के करिकुलम के आधार पर ही किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए कोई External Examiner नियुक्त नहीं किया जाएगा। लेकिन 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए CBSE प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट असेसमेंट दोनों के लिए External Examiner नियुक्त करेगा। इसके अलावा बोर्ड दिसंबर महीने में परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर सकती है।