scriptसरकारी नौकरियां पाने का सुनहरा मौका, 31 जनवरी से पहले करें अप्लाई | Apply for govt jobs in ICF and other govt departments | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरियां पाने का सुनहरा मौका, 31 जनवरी से पहले करें अप्लाई

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

Jan 27, 2019 / 01:57 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने हाल ही अप्रेंटिस भर्ती के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के कुल 220 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवदेन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार आयु सीमा की गणना की जाएगी। ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष की होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

योग्यता : ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिग्री प्राप्त होने के अलावा ग्रेजुएट एग्जाम पास किया हो। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए अभ्यर्थी के पास बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन से इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया : क्वालिफाइड एग्जाम में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://boat-srp.com/wp-content/uploads/2019/01/ICFN.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.icf.indianrailways.gov.in/
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई
पद : स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (16 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 11 फरवरी, 2019

आइसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल
पद : सी. रिसर्च फैलो, जूनि. रिसर्च फैलो और यंग
प्रोफेशनल-।। (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019
बेंग्लुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल)
पद : मेनटेनर, जूनियर इंजीनियर व सेक्शन इंजीनियर (1७४ पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 02 फरवरी, 2019

आइसीएआर- विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, उत्तराखंड
पद : सीनियर रिसर्च फैलो, स्किल्ड हैल्प/लैब/फील्ड असिस्टेंट (05 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 30 जनवरी, 2019
आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैनुफै क्चरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, कानपुर
पद : डिप्टी जनरल मैनेजर, इंटरनल ऑडिटर, अकाउंट्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर व अन्य पद (12 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

दिल्ली यूनिवर्सिटी (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग)
पद : मिडिल लेवल कंसल्टेंट, डाटा एनालिस्ट, जूनियर कंसल्टेंट, नेटवर्क एनालिस्ट ट्रेनी व अन्य (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 फरवरी, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नौकरियां पाने का सुनहरा मौका, 31 जनवरी से पहले करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो