AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने किसी भी स्टेट मेडिकल आउंसिल (State Medical Council)/एमसीआई (MCI) के साथ स्थायी रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो। स्टेट मेडिकल आउंसिल(State Medical Council)/एमसीआई (MCI)/एनबीई (NBE) से मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र सीमा : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 साल रखी गई है। उम्र की गणना 31 दिसंबर, 2019 के अनुसार की जाएगा।
AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर बाएं ओर दिए गए ‘new registration’ लिंक पर क्लिक करें
-डिटेल्स भरें, सबमिट पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर पाने के लिए डिटेल्स वेरिफाई करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-पासपोर्ट आकार की फोटो
-क्लास 10 (class 10) सर्टिफिकेट की कॉपी
-आधार कार्ड
-इंटरनशिप पूर्ण करने का सर्टिफिकेट
-स्थायी मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
-एमबीबीएस/पीजी डिग्री सर्टिफिकेट
-MBBS final part I and II attempt certificates
-एनसीसी सर्टिफिकेट, अगर है तो
-पासपोर्ट, अगर आप विदेशी ग्रेजुएट हैं तो
-त्रैमासिक में सत्यापन पत्र विधिवत भरा और सक्षम प्राधिकारी द्वारा सत्यापित
AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : आवेदन फीस
उम्मीदवार को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए चुकाने होंगे
AFMS SSC medical officer recruitment 2019 : सैलेरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी के रूप में न्यूनतम 97 हजार रुपए मिलेंगे।