ऐसा क्या हुआ कि महाराजा अजीत सिंह को याद किया
www.rajasthanpatrika.com/jhunjhununews/
झुंझुनू•Jan 18, 2019 / 10:57 pm•
Jitendra
ऐसा क्या हुआ कि आज महाराजा अजीत सिंह को याद किया
खेतड़ी. सर्वसमाज के तत्वावधान में शुक्रवार को अजीत सिंह पार्क में खेतड़ी के महाराजा अजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा अजीत सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अजीत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद के रिश्तों के कारण आज खेतड़ी का नाम विश्व में के मानचित्र पर दर्ज है। महाराजा अजीत सिंह क्षेत्र की शिक्षा, चिकित्सा, जल प्रबन्धन के प्रति समर्पित थे। तभी उस समय में खेतड़ी में राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय अजीत अस्पताल का निर्माण हुआ तथा क्षेत्र में जगह-जगह बांध बनाए। कार्यक्रम के संयोजक सर्वसमाज सेना के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह सेफरागुवार, फतेहसिंह बड़ाऊ, सुरेन्द्र सिंह फौजी, हरिओमसिंह उसरिया, सोनू सिंह, तनुज सिंह शेखावत सहित दर्जनों वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का उद्घाटन नन्हीं बालिका हिमानी योगी ने अजीत सिंह स्मारक पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर राजकीय अजीत अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में महीपाल सिंह, अजय सिंह चिरानी, जीतेन्द्र सिंह, लक्ष्मीकांत जोशी, चिन्टु सुरोलिया, देवीप्रसाद हरडिय़ा, जयपाल सिंह, मोहन सिंह शेखावत, सोनू सिंह, सुनील शर्मा, भारत आचार्य, मदन सिंह, लाल सिंह बसई सहित सर्वसमाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।
Hindi News / Jhunjhunu / ऐसा क्या हुआ कि महाराजा अजीत सिंह को याद किया