यह सावधानी बरतें
-गैस गीज़र को हमेशा खुली जगह पर लगाएं। -सिलेंडर को बाथरूम में न रखें। -गैस गीज़र के आस-पास अच्छी वेंटिलेशन होनी चाहिए। -लंबे समय तक लगातार न चलाएं. -गैस गीज़र को मैकेनिक से नियमित चेक कराएं। – नहाते समय बाथरूम का दरवाज़ा लॉक न करें. – नहाने से पहले ही पानी गर्म कर लें, गैस गीज़र बंद करने के बाद ही नहाएं।
ज़हरीली गैसें निकलती हैं
गैस गीज़र से बाथरूम में उचित वेंटिलेशन के अभाव में कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोज साइनाइड जैसी ज़हरीली गैसें निकलती हैं। ये गैसें रंगहीन और गंधहीन होती हैं। इन गैसों से शरीर में उपस्थित हीमोग्लोबिन से क्रिया करने से रुधिर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है । कई बार मौत तक हो सकती है। गैस गीज़र में गैसों का दबाव बढ़ने से गीज़र ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। -अंजू चौधरी, व्याख्याता रसायन विज्ञान
जागरूक होने की जरूरत…
गैस गीजर का इस्तेमाल करते पूरी सावधानी बरतें। समय-समय पर होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस तरह के होने वाले हादसों से बचने के तौर-तरीकों को समझें, ताकि हादसे के समय प्रारंभिक बचाव किया जा सके। मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी कर रखे हैं। जिनपर जानकारी देकर मदद ली जा सकती है। अरविंद मीणा, सहायक प्रबंधक आइओसी