जिले सहित शेखावाटी में ऐसे हादसे सर्दियों में बढ़ रहे हैं। शहर में जहां दो घटनाएं हुईं, वहां दोनों ही जगह बाथरूम में गैस का गीजर लगा हुआ था। बाथरूम हवादार नहीं थे। यदि आपके घर में भी गैस गीजर लगा हुआ है तो तुरंत सावधान हो जाएं। छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
यह सावधानी बरतें
- * गैस गीजर को हमेशा खुली जगह पर लगाएं।
- * सिलेंडर को बाथरूम में न रखें।
- * गैस गीजर के आस-पास अच्छी वेंटिलेशन होनी चाहिए।
- * लंबे समय तक लगातार न चलाएं
- * गैस गीजर को मैकेनिक से नियमित चेक कराएं।
- * नहाते समय बाथरूम का दरवाजा लॉक न करें
- * नहाने से पहले ही पानी गर्म कर लें, गैस गीजर बंद करने के बाद ही नहाएं।
जागरूक होने की जरूरत
गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय पूरी सावधानी बरतें। समय-समय पर होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस तरह के होने वाले हादसों से बचने के तौर-तरीकों को समझें, ताकि हादसे के समय प्रारंभिक बचाव किया जा सके। मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी कर रखे हैं। जिन पर जानकारी देकर मदद ली जा सकती है।
- अरविंद मीणा, सहायक प्रबंधक आइओसी
जहरीली गैस का असर
गैस गीजर से बाथरूम में उचित वेंटिलेशन के अभाव में कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोज साइनाइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं। ये गैसें रंगहीन और गंधहीन होती हैं। इन गैसों से शरीर में उपस्थित हीमोग्लोबिन से क्रिया करने से रुधिर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। कई बार मौत तक हो सकती है। गैस गीजर में गैसों का दबाव बढ़ने से गीजर ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।
- अंजू चौधरी, व्याख्याता, रसायन विज्ञान