scriptGas Geyser: आपके घर में भी लगा है गैस गीजर, तो हो जाएं सावधान, भारी पड़ सकती है छोटी सी लापरवाही | People are fainting while bathing using gas geyser, ventilation is necessary | Patrika News
झुंझुनू

Gas Geyser: आपके घर में भी लगा है गैस गीजर, तो हो जाएं सावधान, भारी पड़ सकती है छोटी सी लापरवाही

Gas Geyser Accident: झुंझुनूं शहर में जहां दो घटनाएं हुईं, वहां दोनों ही जगह बाथरूम में गैस का गीजर लगा हुआ था। बाथरूम हवादार नहीं थे। यदि आपके घर में भी गैस गीजर लगा हुआ है तो तुरंत सावधान हो जाएं।

झुंझुनूJan 06, 2025 / 09:43 am

Rakesh Mishra

Gas Geyser Accident
Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं शहर की मित्तल कॉलोनी में एक युवती बाथरूम में बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांधी चौक के पास एक बालक नहाते समय बाथरूम में बेहोश हो गया। यह दो उदाहरण तो वे हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जिले सहित शेखावाटी में ऐसे हादसे सर्दियों में बढ़ रहे हैं। शहर में जहां दो घटनाएं हुईं, वहां दोनों ही जगह बाथरूम में गैस का गीजर लगा हुआ था। बाथरूम हवादार नहीं थे। यदि आपके घर में भी गैस गीजर लगा हुआ है तो तुरंत सावधान हो जाएं। छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

यह सावधानी बरतें

  • * गैस गीजर को हमेशा खुली जगह पर लगाएं।
  • * सिलेंडर को बाथरूम में न रखें।
  • * गैस गीजर के आस-पास अच्छी वेंटिलेशन होनी चाहिए।
  • * लंबे समय तक लगातार न चलाएं
  • * गैस गीजर को मैकेनिक से नियमित चेक कराएं।
  • * नहाते समय बाथरूम का दरवाजा लॉक न करें
  • * नहाने से पहले ही पानी गर्म कर लें, गैस गीजर बंद करने के बाद ही नहाएं।

जागरूक होने की जरूरत

गैस गीजर का इस्तेमाल करते समय पूरी सावधानी बरतें। समय-समय पर होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस तरह के होने वाले हादसों से बचने के तौर-तरीकों को समझें, ताकि हादसे के समय प्रारंभिक बचाव किया जा सके। मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी कर रखे हैं। जिन पर जानकारी देकर मदद ली जा सकती है।
  • अरविंद मीणा, सहायक प्रबंधक आइओसी

जहरीली गैस का असर

गैस गीजर से बाथरूम में उचित वेंटिलेशन के अभाव में कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोज साइनाइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं। ये गैसें रंगहीन और गंधहीन होती हैं। इन गैसों से शरीर में उपस्थित हीमोग्लोबिन से क्रिया करने से रुधिर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। कई बार मौत तक हो सकती है। गैस गीजर में गैसों का दबाव बढ़ने से गीजर ब्लास्ट हो सकता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।
  • अंजू चौधरी, व्याख्याता, रसायन विज्ञान
यह भी पढ़ें

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती को लेकर सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Hindi News / Jhunjhunu / Gas Geyser: आपके घर में भी लगा है गैस गीजर, तो हो जाएं सावधान, भारी पड़ सकती है छोटी सी लापरवाही

ट्रेंडिंग वीडियो