scriptWeather News : शेखावाटी में बदला विंड पैटर्न, 6 डिग्री गिरा तापमान, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट | Weather News: Wind pattern changed in Shekhawati, latest update of IMD Weather Condition today | Patrika News
झुंझुनू

Weather News : शेखावाटी में बदला विंड पैटर्न, 6 डिग्री गिरा तापमान, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

Weather News : मावठ के बाद मौसम खुलने के साथ ही सीकर सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए हैं। एक रात में ही न्यूनतम तापमान करीब छह डिग्री लुढ़क गया। बीती रात से उत्तरपूर्वी सर्द हवाएं चलने से दिन में भी लोग ठिठुरते रहे।

झुंझुनूFeb 09, 2024 / 02:43 pm

Kirti Verma

Rajasthan Winter

Rajasthan Winter: कोहरे के साथ गिरी ओंस, विजिबिलिटी एक किमी से कम

Weather News : मावठ के बाद मौसम खुलने के साथ ही सीकर सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए हैं। एक रात में ही न्यूनतम तापमान करीब छह डिग्री लुढ़क गया। बीती रात से उत्तरपूर्वी सर्द हवाएं चलने से दिन में भी लोग ठिठुरते रहे। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। सीकर में गुरुवार सुबह आंशिक कोहरे के बीच सर्द हवाएं चलने से सर्दी रही। हवा में नमी ज्यादा होने के कारण देर शाम तक तेज सर्दी रही। शाम होते ही लोगों ने अलाव तापकर सर्दी भगाई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के त्रिनेत्र गणेश मंदिर को मिली बड़ी सौगात, बजट में वित्त मंत्री ने की घोषणा



आगे क्या
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी भागों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। पिछले तीन दिन से लगातार रात के तापमान में आ रही गिरावट से जहां रबी की फसलों को फसलों को फायदा होगा वहीं न्यूनतम तापमान के ज्यादा गिरने से फसलों में कई जगह नुकसान भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें

5 लाख घरों की छत से बनेगी 255 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली, 180 करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी, जानें कैसे?

https://youtu.be/-vu626dx3-s

Hindi News / Jhunjhunu / Weather News : शेखावाटी में बदला विंड पैटर्न, 6 डिग्री गिरा तापमान, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो