scriptराजस्थान के झुंझुनूं जिले में बिजली कनेक्शन के लिए देनी पड़ती है रिश्वत | Bribe has to be paid for electricity connection in Jhunjhunu district of Rajasthan. | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बिजली कनेक्शन के लिए देनी पड़ती है रिश्वत

अब एईएन कार्यालय बख्तावरपुरा के कनिष्ठ अभियंता मनीष मान के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया है।

झुंझुनूNov 18, 2024 / 11:29 pm

Rajesh

jhunjhunu news

अब एईएन कार्यालय बख्तावरपुरा के कनिष्ठ अभियंता मनीष मान के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया है।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की झुंझुनूं जिले की टीम ने बिजली निगम के जेईएन मनीष मान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि एक परिवादी ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बिजली निगम कार्यालय बगड़ में आवेदन किया। कनेक्शन की कार्रवाई नहीं होने पर परिवादी ने बिजली निगम के बख्तावरपुरा ऑफिस में सम्पर्क किया। इस पर जेईएन मनीष मान ने बताया कि आपका एस्टीमेट गलत है, इसलिए कनेक्शन नहीं हो सकता। एस्टीमेट बदलना पड़ेगा। इसके लिए चालीस हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ेगी। इस पर परिवादी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज की। एसीबी ने सिपाही कुमार सानू से सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान सामने चालीस हजार रुपए के बदले कनेक्शन करने पर सहमति बनी। इस पर उसे ट्रेप करने का प्रयास किया, लेकिन उस दिन परिवादी के घर पर जरूरी कार्य होने के कारण ट्रेप की कार्रवाई नहीं हो सकी। अब एईएन कार्यालय बख्तावरपुरा के कनिष्ठ अभियंता मनीष मान के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज किया है।

इधर अतिक्रमण पर भी कनेक्शन

झुंझुनूं सहित जिले में अनेक जगह अतिक्रमण हो रहा है। कहीं ठेले लगे हुए हैं तो कहीं सड़क पर जूस की अवैध थडि़यां लगी हुई है, इनके पास किसी प्रकार का नगर परिषद का लाइसेंस या पट्टा नहीं है, फिर भी उनको बिजली के कनेक्शन धड़ल्ले से जारी हो रखे हैं। मोटर चलाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ आमजन को घरेलू कनेक्शन भी समय पर नहीं दिए जा रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बिजली कनेक्शन के लिए देनी पड़ती है रिश्वत

ट्रेंडिंग वीडियो