बुजुर्ग ने निकाली थी पेंशन
जानकारी के अनुसार ग्रामीण बस में एक बुजुर्ग का 60 हजार रुपए से भरा थैला बस में चोरी हो गया। बुजुर्ग व्यक्ति एसबीआई से पेंशन निकालकर घर वापस जा रहे थे। घटना को लेकर पीड़ित ने
सीकर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार गणेश्वर की ढाणी बड़वाला निवासी गुलाबचंद सैनी एसबीआई से पेंशन निकालकर घर जाने के लिए नीमकाथाना के खेतड़ी रोड पर निजी बस स्टैंड पर निजी बस में सवार हुए थे।
उन्होंने 60 हजार रुपए, चेक बुक, पासबुक और अन्य जरूरी कागजात थैले में रखा था। गुलाबचंद सैनी जब टॉयलेट जाने के लिए बस से उतरे, तो उन्होंने थैला सीट पर रखा था। कुछ समय बाद वापस लौटने पर उन्हें थैला नहीं मिला। बस में पास में बैठी महिला से पूछने पर उसने बताया कि दो युवक आए थे और थैला लेकर चले गए। महिला ने यह भी बताया कि युवकों ने दावा किया था कि थैला सीट पर बैठे व्यक्ति ने मंगवाया था।
थाने में मामला दर्ज
इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। गुलाबचंद सैनी ने आसपास तलाश की, लेकिन थैला का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।