scriptसीकर में पैंथर का आतंक, 2 लोगों के चेहरे और कंधे पर मारा झपटा, जयपुर की टीम ने किया रेस्क्यू | Panther Terror In Sikar Attacked 2 People Jaipur Team Rescued | Patrika News
सीकर

सीकर में पैंथर का आतंक, 2 लोगों के चेहरे और कंधे पर मारा झपटा, जयपुर की टीम ने किया रेस्क्यू

Sikar News: रेस्क्यू टीम ने रस्सी के जाल में पैंथर को पकड़कर पिंजरे में शिट किया। इसके बाद टीम पैंथर को लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंची। जहां पैंथर के होश में आने के बाद टीम ने पैंथर को पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया।

सीकरDec 25, 2024 / 11:04 am

Akshita Deora

Panther Attack In Sikar: कभी सीकर जिले की अरावली की पहाड़ियों में विचरण करने वाले पैंथर अब शहरी व आबादी क्षेत्र में आने लगे है। एक माह से कम अंतराल में सीकर में दूसरी बार पैंथर का मूवमेंट हुआ। इससे मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कुड़ली गांव के एक खेत में पैंथर नजर आया था। इसके बाद तो यह यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और शहर व आसपास के लोगों में कौतूहल के साथ डर का माहौल रहा।

संबंधित खबरें

पैंथर वन विभाग की टीम के पकड़े जाने से पहले करीब सात घंटे तक अधिकारी व कर्मचारियों को अपने पीछे भगाता रहा। इससे लोगों की सांसे भी अटकी रही। इधर एक महीने में ही दूसरी बार शहर में पैंथर नजर आने की घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है। इस दौरान लोग झुंड में एकत्र हो गए तथा हाथों में लाठी-डंडे व सरिए लेकर पैंथर से बचाव व उसको भगाने की कोशिश में लगे रहे। लोग दिनभर इसकी चर्चा करते रहे। सोशल मीडिया पर भी पैंथर के वीडियों व लोगों को घायल करने की तस्वरी वायरल होते रहे। इधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत यह पैंथर शाकबरी या उदयपुरवाटी के पहाड़ी क्षेत्र से विचरण करता हुआ आया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस खतरनाक वायरस की एंट्री के बीच अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग, इमरजेंसी बैठक के बाद एडवाइजरी जारी

आडू के पेड़ से किया ट्रेक्यूलाइज

पैंथर आने की सूचना के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे जयपुर से वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौकेे पर पहुंची। टीम के सामने लोगों को पैंथर से बचाने के साथ खुले स्थान पर ट्रेंक्यूलाइज करना एक चुनौती थी। लोगों को देखकर पैंथर इधर से उधर भागता रहा और टीम को छकाता रहा। टीम भी पैंथर के पीछे दौड़ती रही। थकहार कर पैंथर एक आडू के पेड पर चढ़ गया।
Panther Attack
इसके बाद टीम की अगुवाई कर जयपुर चिड्यिाघर के पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक सिंह तंवर ने छह बजकर एक मिनट पर आडू के पेड पर बैठे पैंथर को ट्रेक्यूलाइज कर लिया। इस दौरान पैंथर ने दो लोगों को चेहरे और कंधे पर पंजे से वार किया। जिन्हें कल्याण अस्पताल के ट्रोमा यूनिट में लाया गया। जहां से घायलों के टांके लगाए गए। टीम में असिस्टेंट फोरेस्टर रोशन, वनकर्मी रोशन शामिल रहे।

झाड़ियों में दुबका

पैंथर को सुबह करीब दस बजे सबसे पहले एक खेत में देखा। इस दौरान पहले खेत में काम कर रहे एक शस बजरंगलाल गुर्जर पर हमला कर दिया। बजरंगलाल चिल्लाते हुए दौडा और खेत मालिकों को घटना के बारे में बताया। हमले के बाद पैंथर पास में एक खाली पड़े खेत की झाडियों में दुबक गया। लोगों ने इधर-उधर जाकर पैंथर को तलाशा लेकिन नजर नहीं आया। इसके बाद लोगों ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे में पैंथर के मूवमेंट को देखा।
Panther Attack
यह भी पढ़ें

चंबल रिवर फ्रंट पहुंचे 52,000 पर्यटक, बन गया रेकॉर्ड, पार्किंग भी हुई फुल, बंद करनी पड़ी एंट्री

इसके साथ ही पैंथर आने की सूचना तुरंत वन विभाग को दे दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क के आधार पैंथर को झाडियों में छिपा होने की सूचना मुख्यालय दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम को सूचित किया। थकहार कर पैंथर एक पेड़ पर चढ़ गया। जहां रेस्क्यू टीम ने पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज किया।
Panther Attack

शाम को खेतों में दौड़ा , टीम ने किया घायल

रेस्क्यू टीम के पहुंचने के बाद पैंथर शाम करीब साढ़े चार बजे बाद झाड़ियों से निकल कर खुले खेतों में दौड़ने लगा। पैंथर को दौड़ते देख लोगों रोंगटे खड़े हो गए और सभी सुरक्षित स्थानों पर खड़े होकर पैंथर के मूवमेंट को देखते रहे। इस दौरान जो शस पैंथर के सामने आया उसे पैंथर ने हमला कर चोटिल कर दिया। पैंथर के हमले में सुभाष(38), लोकेश ( 21 ) और सुरेंद्र (24) घायल हो गए। घायलों को कल्याण अस्पताल की ट्रोमा यूनिट में भर्ती किया गया। जहां तीनों घायलों का इलाज कर उनके टांके लगाए गए। पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज करने के बाद वन विभाग सहित ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Panther Attack

पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ा

ट्रेंकुलाइज करने के बाद फिर से पैंथर वहां से उठकर भीड़ की तरफ दौड पड़ा। रेस्क्यू टीम ने फिर से ट्रेंकुलाइज का इंजेक्शन लगाया और पकड़ लिया। रेस्क्यू टीम ने रस्सी के जाल में पैंथर को पकड़कर पिंजरे में शिट किया। इसके बाद टीम पैंथर को लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंची। जहां पैंथर के होश में आने के बाद टीम ने पैंथर को पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया। इस दौरान बाहर निकलते ही पैंथर गुर्राया और पहाड़ी क्षेत्र में चला गया।
Panther Attack

चार साल का है नर

कुडली क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज कर लिया है। शारीरिक रूप से मजबूत यह पैंथर चार का नर है। उसे देर रात को पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। पिछले माह भी सीकर में नर पैंथर रेस्क्यू किया गया था।
अशोक सिंह तंवर, पशु चिकित्सा अधिकारी चिड़ियाघर, जयपुर

Hindi News / Sikar / सीकर में पैंथर का आतंक, 2 लोगों के चेहरे और कंधे पर मारा झपटा, जयपुर की टीम ने किया रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो