scriptझुंझुनूं में मावठ को लेकर आया बड़ा अलर्ट, जानें तारीख | Big alert regarding Mawath in Jhunjhunu, know date | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में मावठ को लेकर आया बड़ा अलर्ट, जानें तारीख

वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में 26, 27 व 28 दिसम्बर को मावठ, मेघगर्जना का अलर्ट जारी किया है।

झुंझुनूDec 26, 2024 / 12:54 am

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं में छाया कोहरा।

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। 26, 27 व 28 दिसम्बर को मावठ, मेघगर्जना व ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

बुधवार को जिले में शीतलहर चली और घना कोहरा छाया। घने कोहरे की वजह से सुबह-सुबह दृश्यता कम रही। चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। जिले में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। शहरी क्षेत्र में दस और ग्रामीण क्षेत्र में 11 बजे तक कोहरे का असर रहा। इसके बाद निकली धूप ने लोगों को तेज सर्दी से राहत दी। लेकिन शाम ढलने के साथ ही फिर से सर्दी का दौर शुरू हो गया। दिनभर शीतलहर चलने से लोग धूजते रहे। मंगलवार रात को ही अंचल कोहरे की आगोश में लिपट गया। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार रात का तापमान 2.9 डिग्री की गिरावट के साथ 6.6 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया।

पूर्वानुमान के अनुसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में गुरुवार को बादल छा सकते हैं। वहीं, शुक्रवार को ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर संभाग के कई जिलों में 26, 27 व 28 दिसम्बर को मावठ, मेघगर्जना का अलर्ट जारी किया है। झुंझुनूं में ओले भी गिर सकते हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में मावठ को लेकर आया बड़ा अलर्ट, जानें तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो