scriptशेखावाटी होते हुए दक्षिण भारत की सैर कराएगी रेलगाड़ी, जानें किराया | The train will take you on a tour of South India via Shekhawati, know the fare | Patrika News
झुंझुनू

शेखावाटी होते हुए दक्षिण भारत की सैर कराएगी रेलगाड़ी, जानें किराया

यह ट्रेन 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा जंक्शन होते हुए जाएगी। बारह दिन की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन करवाए जाएंगे।

झुंझुनूJul 20, 2024 / 12:57 pm

Rajesh

indianrailway

यह ट्रेन 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा जंक्शन होते हुए जाएगी। बारह दिन की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन करवाए जाएंगे।

शेखावाटी वालों के लिए खुशखबर है। अब देश की आजादी की वर्षगांठ के दिन पंद्रह अगस्त को विशेष रेल रवाना होगी। यह रेल दक्षिण भारत के अनेक धार्मिक स्थलों पर जाएगी। झुंझुनूं जिले के यात्री सीकर, चूरू या जयपुर से रेल में बैठ सकेंगे। यह ट्रेन 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, सवाई माधोपुर और कोटा जंक्शन होते हुए जाएगी। बारह दिन की यात्रा में रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन करवाए जाएंगे। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि ट्रेन में वातानुकूलित थर्ड एसी कोच रहेंगे। आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी।

इतने रुपए लगेंगे

यात्रा को दो श्रेणियों में बांटा गया है। स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 32 हजार 565 रुपए प्रति यात्री रखा गया है, जिसमें एसी कोच, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी। वहीं कंफर्ट केटेगरी के लिए यात्रियों को 41 हजार 670 रुपए देने होंगे, जिसमें एसी कोच के साथ-साथ एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में दोनों कैटेगरी में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर 17 अगस्त को तिरुपति बालाजी पहुंचेगी तथा 24 अगस्त को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी, जहां यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में रवाना होकर दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में 24 अगस्त को रवाना होगी, जो 26 अगस्त को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

Hindi News / Jhunjhunu / शेखावाटी होते हुए दक्षिण भारत की सैर कराएगी रेलगाड़ी, जानें किराया

ट्रेंडिंग वीडियो