scriptराजस्थान के दूसरे सैनिक स्कूल का हुआ उद्घाटन, देशभर से 80 बच्चों का हुआ चयन | rajasthan second sainik school open in jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान के दूसरे सैनिक स्कूल का हुआ उद्घाटन, देशभर से 80 बच्चों का हुआ चयन

देश के 27वें व प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का मंगलवार को उद्घाटन हुआ।

झुंझुनूMay 23, 2018 / 12:43 pm

Vinod Chauhan

rajasthan second sainik school open in jhunjhunu

राजस्थान का दूसरा सैनिक स्कूल यहां हुआ शुरू, देशभर से 80 बच्चों का हुआ चयन

झुंझुनूं.

देश के 27वें व प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि जयपुर से आए आर्मी ऑर्डिनेंस कोर के मेजर जनरल कनन वी ने कहा कि इन नन्हें-मुन्नों में भविष्य के जनरल, मेजर एयर मार्शल जैसी प्रतिभाएं दिखाई दे रही हैं। इसलिए वे राष्ट्रहित के प्रति लगन रखते हुए कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई कर सफलता हासिल करें। झुंझुनू सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल वरुण वाजपेयी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने इससे पहले मिजोरम में भी सैनिक स्कूल को स्थापित करने में सराहनीय कार्य किया था। कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वीर भूमि का यह सैनिक स्कूल साधारण नहीं है।

 

यह भी पढ़ें

मोबाइल में लाइव रिकॉर्डिंग चालू कर एमएससी की छात्रा ने की खुदकुशी, सहेली से जन्मदिन पर मांगी थी पार्टी


यह स्कूल देश के लिये जांबाज सैनिक तैयार करेगा। सैनिक स्कूल के प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल वरुण वाजपेयी ने स्कूल को स्थापित करने के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवाने तथा एकेडमी सत्र को प्रारम्भ करने के लिए उनके सामने आई मुसीबतों का जिक्र करते हुए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल का समय सुबह साढ़े पांच बजे से 10 बजे तक रखा गया है, जिसमें शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। सैनिक स्कूल में 70 प्रतिशत राजस्थान राज्य के तथा 30 प्रतिशत अन्य राज्यों के विद्याॢथयों का पंजीकरण किया गया है। स्कूल में फिलहाल 8 0 बच्चे अध्ययनरत हैं। जिनमें 70 बच्चे राजस्थान व अन्य दूसरे राज्यों के हैं। इस दौरान चितौडगढ़़ सैनिक स्कूल के वाइस प्रिंसीपल मेजर संजय समेत जनप्रतिनिधि मौजूद थे। गौरतलब है कि फिलहाल सैनिक स्कूल डाइट में अस्थाईतौर पर चलेगा। दोरासर गांव में प्रस्तावित भूमि पर भवन निर्माणाधीन है। संभवतया सितंबर माह में झुंझुनू के दोरासर गांव में बन रहे सैनिक स्कूल के स्थाईभवन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के दूसरे सैनिक स्कूल का हुआ उद्घाटन, देशभर से 80 बच्चों का हुआ चयन

ट्रेंडिंग वीडियो