जल्द होगी वनरक्षक और वनपाल की भर्ती उन्होंने कहा कि वन विभाग में वनरक्षक व वनपाल की भर्ती जल्द होने वाली है। इससे स्टाफ की कमी दूर होगी और विभाग की कार्यदक्षता बढ़ेगी और वनों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। वहीं, बीड़ क्षेत्र में गंदे पानी से पेड़ों के सूखने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि विभाग की ओर से वाटरलॉकिंग करने वाले पेड़ों की प्रजातियां बीड़ क्षेत्र में लगाई जा रही है। इसी दिन उन्होंने जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पानी की सुविधा, वनस्पति, नर्सरी और पौधरोपण कार्य की जानकारी हासिल की। इससे पहले उन्होंने मंडावा में हवेलियों में उगे पीपल के पेड़ों को संरक्षित कर दूसरी जगह लगाने के वन विभाग के कार्य की सराहना की। कहा कि पीपल का पेड़ अद्भुत औषधियों गुणों वाला है और मन को शांति प्रदान करने वाला है। यही वजह है कि भारतीय परंपरा में इसे काटना वर्जित माना गया है। इस दौरान जयपुर संभाग के मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा, उपवन संरक्षक आरके हुड्डा, सहायक वन संरक्षक गुलजारी लाल और क्षेत्रीय वन अधिकारी रणजीत खींचड़ भी साथ रहे।
फैक्ट फाइल पैंथर सफारी क्षेत्र कुल वन क्षेत्र 200 वर्ग किलोमीटर
रिजर्व-7018 हैक्टेयर
राज्य सरकार से मंजूरी 10 मार्च 2017
दीवार निर्माण-4 किलोमीटर
वन रक्षक चौकी 2
नलकूप 3
रेस्टप्वाइंट 5
वाटर हॉल्स 10
एनिकट 18
यह वन्य जीव ज्यादा
पैंथर, नील गाय, जरख, खरगोश, मोर, काला तीतर, नेवला सहित सैकडों प्रकार के वन्यजीव मौजूद हैं।
यह वनस्पति
रिजर्व क्षेत्र में धौंक, रौंझ, बेर, सालर, कुमठा, देसी बबूल एवं खेजड़ी के वृक्ष काफी संख्या में है।