scriptझुंझुनूं : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विनोद सिंह शेखावत, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, बेटियों ने किया सेल्यूट | Last rites of martyr Vinod Singh Shekhawat performed | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विनोद सिंह शेखावत, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, बेटियों ने किया सेल्यूट

Jhunjhunu News : सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत की मंगलवार को उनके पैतृक गांव काजड़ा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सुबह उनकी पार्थिव देह सूरजगढ़ पहुंची।

झुंझुनूNov 26, 2024 / 07:10 pm

Kamlesh Sharma

shaheed vinod singh
सूरजगढ़(झुंझुनूं)। सेना में हवलदार विनोद सिंह शेखावत की मंगलवार को उनके पैतृक गांव काजड़ा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सुबह उनकी पार्थिव देह सूरजगढ़ पहुंची। जहां से तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह उनके गांव काजड़ा स्थित निवास पर ले जाई गई। रास्ते में जेसीबी से फूल बरसाए गए। सीएम भजन लाल शर्मा की ओर से जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने पुष्प चक्र अर्पित किया। बेटी नैंसी और खुशी ने कहा कि हमारे पापा की शहादत पर गर्व है। वहीं 10 साल के बेटे राज्यवर्धन ने मुखाग्नि दी। गांव में गमगीन माहौल रहा।
सेना के अधिकारियों व जिला कलक्टर ने दोनों बेटियों तथा पुत्र को शहीद की सेना की ड्रेस तथा तिरंगा भेंट किया । इससे पहले जब पार्थिव देह पहुंची और वीरांगना सुमन कंवर को अंतिम दर्शन के लिए लाया गया तो वीरांगना पार्थिव देह से लिपट कर रो पड़ी। यह देखकर सभी लोग भावुक हो गए। वहीं बेटियां भी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से लिपटकर अपने पिता को वापस लाने के लिए बिलख पड़ी।
martyr Vinod Singh Shekhawat

सर्विलांस ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी

सेना से आए अधिकारियों ने बताया कि 23 नवंबर को रात 11:40 बजे सर्विलांस ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें इम्फाल (मणिपुर) स्थित शिजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था। वहां रात करीब 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी। इसके बाद मंगलवार सुबह पार्थिव देह गांव पहुंची। इससे पहले सोमवार देर शाम को शहीद की पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पहुंची।
जहां सेना की यूनिट ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद जयपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था। जयपुर स्थित आर्मी हॉस्पिटल से मंगलवार को सुबह 5:30 बजे सेना की टुकड़ी के साथ पार्थिव देह गांव काजड़ा के लिए रवाना हुई। करीब 10 बजे पार्थिव देह सूरजगढ़ और काजडा पहुंची।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद विनोद सिंह शेखावत, 10 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, बेटियों ने किया सेल्यूट

ट्रेंडिंग वीडियो