scriptट्रांसफार्मर का निकाल रहे तेल और तार, गिरोह हो रहा मालामाल, उपभोक्ता झेल रहे दंश | jhunjhununews | Patrika News
झुंझुनू

ट्रांसफार्मर का निकाल रहे तेल और तार, गिरोह हो रहा मालामाल, उपभोक्ता झेल रहे दंश

jhunjhununews : विद्युत निगम को करोडों का नुकसान हो रहा है। वहीं इसका दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को भुगतनी पड़ रही है लेकिन विद्युत निगम और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा।

झुंझुनूJun 17, 2023 / 01:45 am

Jitendra

ट्रांसफार्मर का निकाल रहे तेल और तार, गिरोह हो रहा मालामाल, उपभोक्ता झेल रहे दंश

ट्रांसफार्मर का निकाल रहे तेल और तार, गिरोह हो रहा मालामाल, उपभोक्ता झेल रहे दंश

संजय रेपस्वाल

गुढ़ागौड़जी. जिले में ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह सक्रिय है। ट्रांसफार्मर में से तांबे के तार व तेल को निकाल कर अच्छे दाम में बेचा जा रहा है। इससे ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह मालामाल हो रहा है। विद्युत निगम को करोडों का नुकसान हो रहा है। वहीं इसका दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को भुगतनी पड़ रही है लेकिन विद्युत निगम और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा।हर दूसरे दिन एक ट्रांसफार्मर चोरी आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस साल मात्र साढ़े पांच महीनों के 166 दिन में 104 बिजली के ट्रांसफार्मर तोड़कर उनमें से तेल और तांबे का सामान पार कर लिया गया। इनमें अकेले गुढ़ागौड़जी से 44 और उदयपुरवाटी क्षेत्र से 26 ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। स्थिति यह है कि जिले में हर दूसरे दिन एक ट्रांसफार्मर चोरी हो रहा है।

पुलिस की पकड़ से दूर चोर

खास बात यह है कि इन ट्रांसफार्मर के चोरी होने की रिपोर्ट विद्युत निगम की ओर से थानों में दर्ज करवाई जाती है लेकिन चोर इतने शातिर हैं कि पुलिस के पकड़ में ही नहीं आ रहे। उलटा चोर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली के बाजार में बेचते हैंदरअसल सिंगल और थ्री फेस बिजली के ट्रांसफार्मरों का तेल और उसमें लगा तांबा दिल्ली के बाजार में महंगे दामों में बिकता है। चोर इन ट्रांसफार्मरों को रात के समय उतारते हैं और उनमें से तेल और तांबा निकालकर लोहे का खाली ट्रांसफार्मर वहीं छोड़कर भाग जाते हैं।
अधिकतर सिंगल फेस ट्रांसफार्मर

चोरी किए गए ट्रांसफार्मर में अधिकतर सिंगल फेस ट्रांसफार्मर हैं। इनकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए है। कई जगह थ्री फेस ट्रांसफार्मर को भी नहीं छोड़ा गया है। अनुभवी लोगों के सम्पर्क में गिरोहचालू लाइन में ट्रांसफार्मर चोरी करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चोर गिरोह किन्हीं अनुभवी लोगों के सम्पर्क में है, उनकी मदद के बिना यह कार्य सम्भव नहीं।
इस साल कहां कितने ट्रांसफार्मर चोरी

गुढ़ागौड़जी 44उदयपुरवाटी 26

नवलगढ़ 13मुकुंदगढ़ 9

बुहाना 4खेतड़ी नगर 3

पिलानी 2चिड़ावा 2

बिसाऊ 1

इनका कहना है

ट्रांसफार्मर चोरी से बिजली बोर्ड को बड़ा नुकसान हो रहा है। जिले में सबसे ज्यादा गुढागौड़जी इलाके में ट्रांसफार्मर चोरी हुए हैं। पुलिस को कई बार अवगत करा दिया। एसपी से मिलकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ गश्त का निवेदन किया जाएगा। जल्द ही विभाग के कर्मचारियों की भी मीटिंग ली जाएगी।
-अशोक चौधरी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम झुंझुनूं

अभी और कुछ जरूरी मामले हैं, उनमें पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले को भी देखा जाएगा।

-वीरसिंह गुर्जर, गुढागौड़जी थानाधिकारी

Hindi News / Jhunjhunu / ट्रांसफार्मर का निकाल रहे तेल और तार, गिरोह हो रहा मालामाल, उपभोक्ता झेल रहे दंश

ट्रेंडिंग वीडियो