scriptLadli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए सरकार के पास नहीं बचे पैसे; कर्ज लेकर चल रहा काम, कांग्रेस ने कसा तंज | Congress tweet on the foreign tours of CM In the name of Ladli Behana | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए सरकार के पास नहीं बचे पैसे; कर्ज लेकर चल रहा काम, कांग्रेस ने कसा तंज

Congress BJP tweet on Ladli Behana मध्यप्रदेश की राजनीति लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखती है। जहां सत्ता पक्ष और विशेषकर सीएम मोहन यादव इस योजना में दिए जा रहे लाभों का जिक्र करते हुए यु​वतियों, महिलाओं को बीजेपी समर्थक बनाए रखने की हर कोशिश करते हैं वहीं विपक्ष यानि कांग्रेेसी नेता भी सरकार को घेरने के लिए इसी योजना का सहारा लेते हैं।

भोपालNov 16, 2024 / 08:22 pm

deepak deewan

Congress BJP tweet on Ladli Behana

Congress BJP tweet on Ladli Behana

मध्यप्रदेश की राजनीति लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखती है। जहां सत्ता पक्ष और विशेषकर सीएम मोहन यादव इस योजना में दिए जा रहे लाभों का जिक्र करते हुए यु​वतियों, महिलाओं को बीजेपी समर्थक बनाए रखने की हर कोशिश करते हैं वहीं विपक्ष यानि कांग्रेेसी नेता भी सरकार को घेरने के लिए इसी योजना का सहारा लेते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित विदेशी दौरों पर भी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana के नाम पर ही तंज कसा है। पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा है कि सरकार के पास लाड़ली बहनों को देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं, सरकार कर्ज लेकर चलाई जा रही है फिर भी सीएम सरकारी पर्यटन पर जा रहे हैं। इधर बीजेपी ने भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के हमलों का जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि लाड़ली बहनों Ladli Behna को हर माह पैसे दे रहे हैं, कोई योजना बंद नहीं हुई है।
एमपी में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए सीएम मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी के दौरे पर जा रहे हैं। उनके प्रस्तावित विदेशी दौरों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा—
उज्जैन में महाकाल लोक के बाद बढ़े पर्यटन ने हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अंदर के पर्यटक को भी जगा दिया है।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की असफलता से मन नहीं भरा, तो मोहन भैया अब विदेशी निवेशकों को न्यौता देने इंग्लैंड और जर्मनी जाने की तैयारी कर रहे हैं।
कर्ज लेकर चल रही सरकार के पास किसानों और लाड़ली बहनों को देने के लिए पैसा नहीं है, लेकिन सरकारी पर्यटन की लग्ज़री में करोड़ों फूंका जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के इस ट्वीट का बीजेपी ने भी जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए पीसीसी चीफ को घेरा। उन्होंने लिखा-
पटवारी जी, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कितनी सफल हुई है, उसकी स्थिति उसमें मिले निवेश के प्रस्तावों को देखकर ख़ुद समझी जा सकती है…
आयोजन इतना सफल रहा है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता, विधायक ख़ुद पत्र लिख रहे हैं कि, हमें भी बुलाओ, हम भी इसके साक्षी बनना चाहते हैं…

कांग्रेस तो विकास विरोधी है ही, हर विकास के कार्य का, अच्छे कार्य का विरोध करना उसकी आदत है…
अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिए…

प्रदेश में लाड़ली बहनों को प्रतिमाह राशि भी मिल रही है, किसानों को सम्मान निधि भी मिल रही है, बहनों को गैस सिलेंडर रीफिल की राशि भी मिल रही है, प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं है…
जब कमलनाथजी मुख्यमंत्री रहते निवेश के नाम पर दुबई गए थे… स्विट्ज़रलैंड गए थे और कई देशों में जाने की उनकी तैयारी थी, सभी को पता है कि एक ढेले का निवेश तक नहीं…
तब उनके इस पर्यटन पर, उस समय उनके मंत्री रहे जीतू पटवारी बोले क्यों नहीं…?

जीतू पटवारी याद रखें, यह मोहन यादवजी की सरकार है, जो प्रदेश में निवेश को लेकर, रोज़गार बढ़ाने को लेकर पूरी ईमानदारी से रात दिन काम कर रही है… जिसके सकारात्मक परिणाम दिख भी रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए सरकार के पास नहीं बचे पैसे; कर्ज लेकर चल रहा काम, कांग्रेस ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो