लाड़ली बहना पर क्या बोले राघव जी
पूर्व मंत्री राघव जी ने लाड़ली बहना योजना पर कहा कि ऐसी योजनाओं पर वोट देकर सरकार बना देते हैं, तो सरकार क्यों नहीं करेगी। आज सारी सरकारें करेंगी। एमपी में हुआ, हिमाचल में हुआ और अब महाराष्ट्र में हुआ। दिल्ली में केजरीवाल ने घोषणा कर दी। ये अच्छा ट्रेंड नहीं है।
बुंदेलखंड के दिग्गजों पर बोले- पार्टी को गंभीरता से करनी चाहिए जांच
बुंदेलखंड के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह पर राघव जी ने कहा कि आरोप गंभीर है। पार्टी को मामले की जांच गंभीरता से करनी चाहिए। जब मैं संगठन में था, तो वीरेंद्र सकलेचा के ऊपर कुछ अनियमितताओं और आर्थिक मामलों के आरोप लगे थे। तब ठाकरे जी ने मुझे और शेजवलकर जी की दो लोगों की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई थी। आप खुद सोचिए कि मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगे और उसकी जांच पार्टी ने करवाई थी। आज ऐसा नहीं होता। ऐसा ही होना चाहिए ताकि इससे पारदर्शिता बनी रहे।