रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर के रैक को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर दौड़ाकर इसका सिक्योरिटी चेक किया है। रेलवे के सभी मंडलों में इस ट्रेन को चलाकर स्पीड ट्रायल किया जा रहा है। कोटा मंडल में सफल ट्रायल के बाद अगला नंबर भोपाल का है जो जनवरी के अंतिम दिनों में प्रस्तावित किया है।
यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए रेलवे अधिकारियों के अनुसार भोपाल से यूपी व दिल्ली के रूट पर वंदेभारत स्लीपर वर्जन का ट्रायल प्रस्तावित है इसके लिए काम शुरू कर दिया है। रेलवे सेफ्टी कमिश्नर की टीम भोपाल आकर तैयारी को अंतिम रूप देगी। इसके बाद ट्रायल होगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में हजारों बसों का संचालन प्रभावित, दो दिनों में 75 प्रतिशत बसें हो सकती हैं बंद इसके साथ ही इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते वंदे भारत स्लीपर वर्जन को नियमित रूप से चलाने की तैयारी की जा रही है। वंदे भारत स्लीपर वर्जन में स्वचालित दरवाजे, आरामदायक बर्थ, ऑन बोर्ड वाईफाई और विमान जैसी सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया है।
भोपाल रेल मंडल ने दावा किया है कि सर्वाधिक यात्री रूट पर सर्वे के बाद एक रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी गई है। रेलवे की ओर से भोपाल से संचालित होने वाली वंदे भारत स्लीपर वर्जन ट्रेन का फायनल शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।